जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते का अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी है. रविवार को जोन 13 में बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम गिरधारीपुरा की 15 बीघा गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया.
बता दें, कि लॉकडाउन में इकट्ठा हुई शिकायतों पर कार्रवाई के बाद अब जेडीए का पीला पंजा उन अवैध अतिक्रमण पर पड़ रहा है, जो सरकारी या गोचर भूमि पर किया गया है. इस क्रम में बस्सी तहसील के गिरधारीपुरा गांव में खसरा नंबर 53 की 15 बीघा गोचर भूमि पर अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत मिलने पर रविवार को कार्रवाई की गई.
तहसीलदार और जेडीए की राजस्व टीम साथ ही गिरधारीपुरा के पटवारी की संयुक्त टीम की उपस्थिति में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. निशानदेही से कानोता थाना पुलिस, जेडीए गार्ड और पुलिस जाब्ता सहित जेसीबी की सहायता से मौके पर लगभग एक दर्जन से अधिक कमरे, लेट-बाथ, पानी की टंकियां, चबूतरे और तारबंदी हटवाकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया.
पढ़ेंः SHO आत्महत्या मामलाः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दी विष्णु दत्त का बदला लेने की धमकी
इससे पहले शनिवार को प्रवर्तन दस्ते ने जोन-9 और 10 की सीमा पर बस्सी तहसील के ही ग्राम भटेसरी में रिंग रोड परियोजना के भटेसरी ओवरब्रिज के पास जेडीए स्वामित्व की सरकारी भूमि पर किए जा रहे मिट्टी के अवैध खनन पर भी नकेल कसी थी. यहां रास्ते अवरुद्ध कर काफी मात्रा में मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था. मामले को लेकर अभियोग भी दर्ज करवाया गया.