जयपुर. प्रदेश के 14 RAS अधिकारियों को दिवाली से ठीक पहले पदोन्नति का तोहफा मिला है. राज्य सरकार की ओर से भेजे गए RAS से IAS पदोन्नति के प्रपोजल को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. राज्य के 14 RAS अधिकारी अब IAS में पदोन्नत हो गए हैं.
DOPT (Department of Personnel and Training) की ओर से जारी आदेश के अनुसार महेंद्र कुमार पारख, हृदेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, सोहन लाल शर्मा, मेघराज सिंह रतनू, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल, राजेंद्र विजय, प्रकाश चंद शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवलरमानी, ताराचंद मीणा, हरिमोहन मीणा का RAS से IAS में प्रमोशन हुआ है.
पढ़ें- विशेष मिशन पर पहली बार जाएंगी नौसेना की तीन महिला पायलट
बता दें कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने 14 अधिकारियों का पैनल तैयार कर केंद्र सरकार के पास पदोन्नति के लिए भेजा था. हालांकि, यह पदोन्नति पिछले डेढ़ साल से रुकी हुई थी, लेकिन अब दीवाली से ठीक पहले केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में इन्हें पदोन्नति का लाभ दे दिया है.