जयपुर. पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को 14 पुलिस निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है. पुलिस मुख्यालय से जारी हुई तबादला सूची में 8 पुलिस निरीक्षक ऐसे हैं जिनका तबादला उनकी स्वयं की प्रार्थना पर किया गया है.
वहीं, 6 पुलिस निरीक्षकों के तबादले प्रशासकीय आधार पर किए गए हैं. तबादला सूची में शामिल 8 पुलिस निरीक्षकों ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव के सामने पेश होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके द्वारा बताए गए स्थान पर तबादला करने की प्रार्थना की थी. जिनकी प्रार्थना को स्वीकार करते हुए उनके तबादले उनके द्वारा बताए गए स्थान पर किए गए हैं.
पढ़ें- गलतफहमी में ना रहें कटारिया...अब नहीं मिल रही तवज्जो : मीणा
पुलिस मुख्यालय से एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल द्वारा 14 पुलिस निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की गई है. तबादला सूची के आधार पर राजकुमार मीणा का तबादला जयपुर रेंज, जब्बर सिंह चारण का तबादला एसओजी, रमेश कुमार शर्मा का तबादला आयुक्तालय जोधपुर.
इसी तरह जितेंद्र कुमार गंगवानी का तबादला आयुक्तालय जयपुर, अनिल कुमार डोरिया का तबादला आयुक्तालय जयपुर, मानसिंह का तबादला बीकानेर रेंज, भवानी सिंह राजपूत का तबादला उदयपुर रेंज और चुन्नीलाल का तबादला जोधपुर रेंज में किया गया है.
पढ़ें- श्रीगंगानगर : भारत-पाक सीमा के पास तीन संदिग्ध ईरानी नागरिक पकड़े
इन तमाम पुलिस निरीक्षकों के तबादले स्वयं की प्रार्थना पर किए गए हैं. इसके साथ ही मुकेश जोशी का तबादला जयपुर रेंज, कैलाश चौधरी का तबादला आरपीए जयपुर, विश्वजीत सिंह का तबादला बीकानेर रेंज, देवेंद्र सिंह राठौड़ का तबादला बीकानेर रेंज, रोहित चावला का तबादला आयुक्तालय जयपुर और कमल किशोर सुथार का तबादला आयुक्तालय जयपुर किया गया है. इन तमाम पुलिस निरीक्षकों के तबादले प्रशासकीय आधार पर किए गए हैं.