जयपुर. राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इसके रोकथाम के लिए पुलिस और जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. पुलिस प्रशासन की ओर से सख्ती के साथ लॉकडाउन और धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है.
जयपुर शहर में बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 13 अनाधिकृत वाहनों को जब्त किया गया है. अब तक कुल 16,009 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने पर अब तक 1170 व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन एक्ट-2005, राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत अब तक कुल 511 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जयपुर शहर में लॉकडाउन 4.0 के दौरान राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 910 कार्रवाई की गई है. जिनसे 2.47 लाख रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया है.
ये पढ़ें: जयपुरः खाद्य सुरक्षा योजना के पीडीएस सिस्टम की होगी सोशल ऑडिट
बता दें कि, राजधानी जयपुर के 38 थाना इलाकों में पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के करीब 72 चिन्हित स्थानों पर पूर्ण या आंशिक कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू क्षेत्रों में पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं. कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है. जयपुर शहर में लॉकडाउन की पालना के लिए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है. अनावश्यक और बिना कारण घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से एक गली मोहल्लों में भी निगरानी रखी जा रही है.
3 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 7 माह से फरार चल रहे 3000 रुपए के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश इंद्राज और निक्की उर्फ बंटी है. दोनों ब्रह्मपुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं बदमाशों ने 7 माह पहले एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद दोनों फरार हो गए थे. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए 3000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया और स्पेशल टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने जानकारी जुटाते हुए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वर्ष 2019 के प्रकरण में वांछित चल रहे 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जयसिंहपुरा खोर में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में आरोपी इंद्राज और बंटी उर्फ निक्की घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे. जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाकर बदमाशों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी. दोनों बदमाशों की तलाश में पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना पर जानकारी जुटाते हुए जयसिंहपुरा खोर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
ये पढ़ें: सांसद रामचरण बोहरा का आरोप, कहा- रामगंज बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की बात सिर्फ हवा-हवाई
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि दोनों बदमाश ब्रह्मपुरी थाने के हिस्ट्रीशीटर है. जिनके खिलाफ पहले से ही कई अपराधिक मामले भी दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए दोनों बदमाशों पर तीन-तीन का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.