फिरोजाबाद: जिले के भदान क्षेत्र में बुधवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर मिलते ही एडीजी अजय आनंद के साथ ही आईजी ए सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे.
एसएसपी सचिंद्र ने बताया कि बस में कम से कम 40-45 यात्री थे. घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में स्थानांतरित कर दिया गया है.
बस में थे 45 यात्री
बस दिल्ली से बिहार के मोतिहारी जा रही थी, जिसमें 40-45 यात्री बैठे थे. फिरोजाबाद जिले की सीमा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 71 माइल स्टोन के पास खराब ट्रक खड़ी थी, जिसमें बस अचानक बस घुस गई. एक्सिडेंट में कई सवारियां सीट के बीच फंस गईं.
घायलों ने बताया
यात्री मेघनाद ने बताया मैं सो रहा था. तभी दूसरे का बैग मेरे ऊपर गिरा और जब नींद खुली तो देखा बस सामने खड़े ट्रक में घुसी हुई थी. सभी चीख-पुकार कर रहे थे. भगवान का शुक्र है कि हम तीन लोग सुरक्षित हैं. वहीं घटना में घायल दिल्ली से मोतीहारी जा रही शांति देवी का कहना है कि वह सो रही थीं. एक्सीडेंट कब हुआ उन्हें नहीं पता है.