जयपुर. प्रदेश में 17 जनवरी से शुरू होने जा रही 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं को आगामी आदेश तक स्थगित (12th Class Practical Exams Postponed in Rajasthan) कर दिया गया है. शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं. शिक्षा मंत्री कल्ला ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में 25 जिले रेड जोन में आ गए हैं. इसलिए कोविड की परिस्थिति को देखते हुए और विशेषज्ञों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है.
वर्तमान स्थिति में प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन से अधिक आवश्यक बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाना है. कल्ला ने कहा कि फरवरी में कोविड परिस्थिति की उचित समीक्षा उपरांत बच्चों की प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में निर्णय लिया जाएगा. बता दें कि कक्षा 12 की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 जनवरी से शुरू होने वाली थी.
हनुमानगढ़ में 57 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव
वहीं, हनुमानगढ़ जिले में गुरुवार को 57 स्कूली बच्चों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें, 11 जनवरी को लिए गए सैंपल में 256 नए पॉजिटिव सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 506 हो गई है. आज की रिपोर्ट में पक्कासहारणा गांव में 20 स्कूली बच्चे और नोहर के रामगढ़ में 37 स्कूली बच्चे पॉजिटिव आए हैं.