जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 1,258 नए मामले सामने आए. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 8,559 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. अब राजस्थान में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,43,494 पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. प्रदेश में कुल एक्टिव केस 27408 रह गए हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जयपुर में 340 जोधपुर में 85, उदयपुर में 47, अलवर में 100, अजमेर में 37,बांसवाड़ा में 15, बारां में 5, बाड़मेर में 29, भरतपुर में 15, भीलवाड़ा में 6, बीकानेर में 61, बूंदी में 9, चितौड़गढ़ में 13, चूरू में 18, दौसा में 22, धौलपुर में 3, डूंगरपुर में 4, गंगानगर में 51 मामले सामने आए.
वहीं, हनुमानगढ़ में 101, जैसलमेर में 61, जालोर में 5, झालावाड़ में 9, झुंझुनू में 43, करौली में 15, कोटा में 33, नागौर में 16, पाली में 42, प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 14, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 31, सिरोही में 5, टोंक में 15 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.
पढ़ें- वैक्सीन बर्बादी बहाना, सरकार पर निशाना...गहलोत बोले- राजस्थान को बदनाम करने की कोशिश कर रही बीजेपी
44 मरीजों की मौत
बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के चलते 44 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. सबसे अधिक जयपुर में 11 मौत, जोधपुर में 2, उदयपुर में 7, अजमेर में 2, अलवर में 2, बांसवाड़ा में 1, बीकानेर में 3, बूंदी में 1, चितौड़गढ़ में 2, चुरू में 1, गंगानगर में 2, हनुमानगढ़ में 3, जैसलमेर में 2, झालावाड़ में 1, कोटा में 2, सीकर में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.