चौमूं (जयपुर). प्रदेश के चौमूं स्थित एनएच 52 पर सामोद पुलिया के पास सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार में सवार 12 लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब सभी श्रद्धालु मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे. तभी अचानक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस 108 पहुंची. एम्बुलेंस से सभी घायलों को चौमूं के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पांच लोगों की गंभीर हालत देखते हुए जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
पढ़ेंः जयपुर: होटल में फायर कर दहशत फैलाने वाला अपराधी गिरफ्तार
वहीं, बाकी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जानकारी के अनुसार सभी घायल मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं, जो सीकर जिले में खाटू श्याम जी दर्शन करने के लिए आए थे. मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे की बीच रास्ते में चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हो गया. इसेक बाद घटना की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस कि ओर से सभी घायलों के परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.