जयपुर. लॉकडाउन 5.0 में प्रदेश में सरकार की ओर से दी गई रियायतों के बाद एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा शुरू हो गया है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में 238 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव आंकड़ा 11,838 पर पहुंच गया है.
वहीं, राजस्थान में गुरुवार को 6 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. जिसके बाद प्रदेश में मौत का कुल आंकड़ा 265 हो चुका है. बता दें कि गुरुवार को जोधपुर से सबसे ज्यादा मामला सामने आया है. जिसके बाद जोधपुर में कुल आंकड़ा 2047 पर पहुंच गया है.
पढ़ें- आंकड़ों के जरिए जानिए लॉकडाउन में छूट के बाद किस तरह प्रदेश में बढ़े कोरोना के मामले?
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 14, अलवर से 44, बारां से 1, बाड़मेर से 4, भरतपुर से 4, भीलवाड़ा से 4, बीकानेर से 2, चूरू से 5, दौसा से 1, धौलपुर से 12, गंगानगर से 1, हनुमानगढ़ से 4, जयपुर से 38, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 8, जोधपुर से 62, करौली से 1, कोटा से 3, नागौर से 5, पाली से 2, सवाई माधोपुर से 6, सीकर से 6, टोंक से 1, उदयपुर से 5 और अन्य राज्य से तीन पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
![Rajasthan corona update, Rajasthan Corona latest news, COVID-19](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7578054_c.jpg)
इसके अलावा प्रदेश में 6 मरीजों की मौत गुरुवार को हुई है, जिसमें बारां से 1, भरतपुर से 1, दौसा से 1, जयपुर से 2 और अन्य राज्य के एक मरीज की मौत शामिल है. इसके अलावा प्रदेश में 2798 एक्टिव केस मौजूद हैं तो वही 8775 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं. इसके अलावा कुल पॉजिटिव मरीजों में 3354 प्रवासी शामिल हैं.
कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना की जद में
प्रदेश में कोरोना वॉरियर्स भी लगातार पॉजिटिव आ रहे हैं. इसके तहत जयपुर में गुरुवार को 38 में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें पीएचक्यू और आरपीएफ का जवान भी शामिल है. इसके बाद पीएचक्यू के हेड कांस्टेबल को आरयूएचएस अस्पताल जबकि आरपीएफ के जवान को निम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं महात्मा गांधी अस्पताल के 3 हेल्थ वर्कर भी पॉजिटिव पाए गए हैं.