जयपुर. राजस्थान में बीते 12 घंटों में प्रदेश से 118 नए पॉजिटिव केस कोरोना के देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में अब तक 12 हजार 186 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं, तीन मरीजों की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है और अब तक मौत का आंकड़ा 275 पर पहुंच चुका है.
कहां कहां से मिले कोरोना मरीज
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजमेर से 5, अलवर से 2, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 39, चूरू से 3, डूंगरपुर से 3, जयपुर से 19, झालावाड़ से 1, कोटा से 3, नागौर से 4, पाली से 34, टोंक से 2 और अन्य राज्य से 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया है.
पढ़ें- 2016 बैच के 3 IPS को प्रोबेशन पूरा होने पर गहलोत सरकार ने दी पोस्टिंग...यहां जानें इनके नाम
वहीं, मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो भरतपुर से 1 और जयपुर से 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 5 लाख 71 हजार 543 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 5 लाख 56 हजार 40 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3 हजार 317 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
8784 मरीजों को अब तक किया जा चुका डिस्चार्ज
प्रदेश में अब तक 9 हजार 75 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 8 हजार 784 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 275 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2 हजार 736 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 3 हजार 434 प्रवासी शामिल है.