जयपुर. प्रदेश में हर दिन रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को भी प्रदेश से रिकॉर्ड 1,167 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या प्रदेश में 44,410 पहुंच गई है, तो वहीं बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है, और अब तक प्रदेश में 706 मरीजों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.
रविवार को अजमेर से 95, अलवर से 128, बांसवाड़ा से 2, बारां से 42, बाड़मेर से 49, भरतपुर से 22, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 77, चित्तौड़गढ़ से 6, चूरू से 11, दौसा से 2, डूंगरपुर से 20, गंगानगर से 21, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 127, जालौर से 15, झालावाड़ से 41, झुंझुनू से 3, जोधपुर से 84, करौली से 8, कोटा से 142, नागौर से 33, पाली से 105, प्रतापगढ़ से 9, राजसमंद से 5, सवाई माधोपुर से 16, सीकर से 43, सिरोही से 20, टोंक से 6, उदयपुर से 30 पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 15,70,989 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 15,25,094 सैंपल नेगेटिव आए हैं, और 1,485 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 31,216 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, और 29,697 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें- बिग बी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
वहीं अब तक प्रदेश में 706 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 12,488 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 7,964 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 188 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.