जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे में बुधवार सुबह बड़ा फेरबदल करते हुए 116 आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई. पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक राजीव शर्मा ने 116 आरपीएस अधिकारियों की तबादला सूची निकाली है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट, आरएसी बटालियन सहित विभिन्न जिलों में वृत्ताधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
तबादला सूची में कमल प्रसाद मीणा को वृत्ताधिकारी टोडाभीम, झाबरमल को उप अधीक्षक पुलिस पीटीएस अलवर, प्रदीप सिंह यादव को वृत्ताधिकारी कामा, लगाया गया है.
वहीं देवेंद्र सिंह राजावत को वृत्ताधिकारी अकलेरा, जसवीर मीणा को सहायक कमांडेंट 9 वीं बटालियन आरएसी टोंक, नरपत चंद को सहायक कमांडेंट एमबीसी बांसवाड़ा, दिनेश कुमार राजोरा को वृत्ताधिकारी अधिकारी संगरिया लगाया गया है.
यह भी पढे़ं- राज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक
इसी तरह से बृजेंद्र सिंह भाटी को वृत्ताधिकारी निवाई, अंजुम कायल को उप अधीक्षक पुलिस यातायात जिला बीकानेर, नारायण लाल तिवारी को वृत्ताधिकारी सवाई माधोपुर शहर, भोपाल सिंह भाटी को उप अधीक्षक पुलिस जीआरपी जयपुर, सतीश वर्मा को उप पुलिस अधीक्षक भरतपुर शहर और हवा सिंह को सहायक कमांडेंट की 6 वीं बटालियन आरएसी धौलपुर में पोस्टिंग की गई है.
वहीं राजेंद्र सिंह जैन का वृत्ताधिकारी बेंगू, ऋषिकेश का उप पुलिस अधीक्षक यातायात जिला अजमेर, अमित सिंह का वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़, निहाल सिंह का वृत्ताधिकारी भुसावर, ओमप्रकाश मीणा का उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला झुंझुनू, वीरेंद्र कुमार शर्मा का पुलिस उप अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल जिला सीकर, श्रवण कुमार का वृत्ताधिकारी लक्ष्मणगढ़ और राजेंद्र जैन का सहायक पुलिस आयुक्त महिला सेल जयपुर आयुक्तालय में ट्रांसफर किया गया है.
यह भी पढे़ं- अजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण
इसके साथ ही सुरेश चंद्र जांगिड़ को सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर, अशोक चौहान को सहायक पुलिस आयुक्त जयपुर, राजीव सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त माणक चौक जयपुर, केके अवस्थी को उप पुलिस अधीक्षक पर्यटन विभाग, अर्जुन राम चौधरी को सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू जयपुर, रामचंद्र को उप पुलिस एससी-एसटी सेल जिला भीलवाड़ा, कल्पना सोलंकी को कोटा शहर चतुर्थ, राजेश कुमार को कोटा शहर, गोपीचंद मीणा को उप पुलिस अधीक्षक भवानीमंडी लगाया गया है. इसी तरह से शेष आरपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें अलग जिलों में पोस्टिंग दी गई है.