ETV Bharat / city

Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार

राजस्थान में मंगलवार को कोरोना के 369 नए केस सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11,245 पर पहुंच गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना से कुल 255 लोगों की मौत हो चुकी है.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update
Corona Update
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:20 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मंगलवार को राजधानी जयपुर मे कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. अकेले जयपुर से 100 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश से 369 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 245 पर पहुंच चुका है. इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में 9 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है और मौत का कुल आंकड़ा 255 पहुंच चुका है.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update
Corona Update-1

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 9, भरतपुर से 51, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 3, बूंदी से 1, चूरू से 7, दौसा से 4, धौलपुर से 3, डूंगरपुर से 1, गंगानगर से 1, जयपुर से 100, जैसलमेर से 2, जालोर से 2, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 12, जोधपुर से 65, करौली से 4, कोटा से 7, नागौर से 9, पाली से 39, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 8, सिरोही से 1 और अन्य राज्य के 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update
Corona Update-2

पढ़ें- Reality Check: प्रदेश में खुले होटल्स, ईटीवी भारत ने जाना जयपुर में कैसे हो रही गाइडलाइन की पालना

वहीं, इसके अलावा अजमेर में 2, भरतपुर में एक, जयपुर में तीन, जोधपुर में दो और अन्य राज्य के एक मरीज की मौत प्रदेश में दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 2662 एक्टिव केस मौजूद हैं और 8,328 मरीज अब तक रिकवर्ड हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 3,185 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update
जयपुर में कोरोना विस्फोट

जयपुर में विस्फोट

राजधानी जयपुर में मंगलवार को रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जयपुर के चारदीवारी स्थित पानो का दरीबा मोती कटला से एक ही परिवार के 26, बनी पार्क के बिहारी मार्ग से एक ही परिवार के 5 और आनंद बाड़ी सूरजपोल गेट के एक ही घर से 7 सदस्य पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके अलावा ईएसईआई अस्पताल से 2 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों से भी पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

जयपुर. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मंगलवार को राजधानी जयपुर मे कोरोना विस्फोट देखने को मिला है. अकेले जयपुर से 100 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही मंगलवार को प्रदेश से 369 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 245 पर पहुंच चुका है. इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में 9 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हुई है और मौत का कुल आंकड़ा 255 पहुंच चुका है.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update
Corona Update-1

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 9, भरतपुर से 51, भीलवाड़ा से 2, बीकानेर से 3, बूंदी से 1, चूरू से 7, दौसा से 4, धौलपुर से 3, डूंगरपुर से 1, गंगानगर से 1, जयपुर से 100, जैसलमेर से 2, जालोर से 2, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 12, जोधपुर से 65, करौली से 4, कोटा से 7, नागौर से 9, पाली से 39, सवाई माधोपुर से 1, सीकर से 8, सिरोही से 1 और अन्य राज्य के 9 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update
Corona Update-2

पढ़ें- Reality Check: प्रदेश में खुले होटल्स, ईटीवी भारत ने जाना जयपुर में कैसे हो रही गाइडलाइन की पालना

वहीं, इसके अलावा अजमेर में 2, भरतपुर में एक, जयपुर में तीन, जोधपुर में दो और अन्य राज्य के एक मरीज की मौत प्रदेश में दर्ज की गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 2662 एक्टिव केस मौजूद हैं और 8,328 मरीज अब तक रिकवर्ड हो चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 3,185 प्रवासी पॉजिटिव पाए गए हैं.

Rajasthan Corona latest news,  Rajasthan corona update
जयपुर में कोरोना विस्फोट

जयपुर में विस्फोट

राजधानी जयपुर में मंगलवार को रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जयपुर के चारदीवारी स्थित पानो का दरीबा मोती कटला से एक ही परिवार के 26, बनी पार्क के बिहारी मार्ग से एक ही परिवार के 5 और आनंद बाड़ी सूरजपोल गेट के एक ही घर से 7 सदस्य पॉजिटिव सामने आए हैं. इसके अलावा ईएसईआई अस्पताल से 2 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. साथ ही शहर के अन्य क्षेत्रों से भी पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.