जयपुर. राजधानी के बगराना में जेडीए के बीएसयूपी फ्लैट्स में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर से मंगलवार रात 11 लोग भाग गए. बुधवार शाम को जेडीए की ओर से निगरानी के लिए लगाए गए लोगों को इसकी जानकारी मिली. उसके बाद उन्होंने कानोता थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
सेंटर प्रभारी मनोज दूबे के मुताबिक, बुधवार शाम को संख्या कम होने पर मिलान किया गया, तो सामने आया कि 105 में से 11 लोग कम हैं. इन सभी के कोविड- 19 टेस्ट हो चुके हैं. लेकिन रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं. वहीं सेंटर पर पुलिस आयुक्त द्वारा सातों कार्य दिवस में 24 घंटे प्रत्येक मंजिल पर सुरक्षा कार्मिक नियुक्त करने का दावा किया गया था. लेकिन बताया जा रहा है कि फिलहाल यहां पूरे सेंटर पर महज पांच पुलिसकर्मी ही तैनात हैं.
यह भी पढ़ें: युवाओं के Free Vaccination के लिए अपने वेतन का हिस्सा देंगे IAS और RAS अधिकारी
बता दें कि करीब 2,000 लोगों को बगराना में क्वॉरेंटाइन किया जा सकता है. यहां लोगों के लिए भोजन, डिस्पोजल कैटरिंग सामान और 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सातों कार्य दिवस में 24 घंटे तीन पारियों में मेडिकल स्टाफ तैनात किया गया है. संक्रमित लोगों को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी है.
यह भी पढ़ें: प्रदेश में 59 स्थानों पर Oxygen Plant लगाए जाने की स्वीकृति, EOI जारी
वहीं हेरिटेज नगर निगम द्वारा सेंटर के प्रत्येक कमरे और परिसर का समय समय पर सेनेटाइजेशन, कमरों की सफाई और कचरे का निस्तारण की व्यवस्था है. यहां जेडीए द्वारा बीएसयूपी फ्लैट्स में बिजली, पानी, लाइट और पंखे सहित अन्य व्यवस्था भी की गई है.