जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या में बुधवार को कमी देखने को मिली है. मंगलवार के मुकाबले प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम दर्ज की गई. जहां मंगलवार को कोरोना के 15 मरीज सामने आए थे, वहीं बुधवार को 11 पॉजिटिव केस आए हैं.
इनमें सबसे अधिक मरीज राजधानी में सामने आए हैं. जयपुर में बुधवार को पांच पॉजिटिव मरीज मिले. इसमें चांदपोल, सिविल लाइंस, गोविंदगढ़, मानसरोवर और वैशाली नगर में एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा अजमेर में चार और नागौर में दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वही एक्टिव केस की बात की जाए तो मंगलवार को जहां 73 एक्टिव केस थे. इनकी संख्या बढ़कर बुधवार को 83 हो गई.
जबकि बुधवार को एक कोरोना मरीज रिकवर हुआ. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 55 और अजमेर में 15 रही. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8954 मौतें हो चुकी है. प्रदेश में अब तक 954550 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 945513 मरीज रिकवर हुए.