ETV Bharat / city

जयपुरः कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी, अब तक 11 गिरफ्तार - Corona virus

कोरोना संक्रमण के चलते राजस्थान में धारा 144 लगाई गई है. जिसका उल्लंघन करने पर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में अब तक जयपुर पुलिस की ओर से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Jaipur news,जयपुर खबर
अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल की निगरानी
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 9:46 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के बावजूद भी जयपुर शहर में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन हो रहा है. धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल की निगरानी

प्रतिबंधों के उल्लंघन में अब तक कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ साइबर सेल पुलिस आयुक्तालय की ओर से निरंतर निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में अब तक जयपुर पुलिस की ओर से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

वहीं, मास्क और सेनीटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अब तक 2 मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में चिन्हित सीनियर सिटीजंस की भी उनके घर जाकर कुशलक्षेम पूछे. उन्हें किसी चीज की आवश्यकता हो तो तुरंत उपलब्ध करवाएं. साथ ही सीनियर सिटीजंस को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

पढ़ेंः अन्नदाता पर आई विपदा, फसल काटी लेकिन मंडियां बंद तो कैसे करें संग्रहण, ईटीवी भारत ने जाना किसानों का दर्द

इसके अलावा डोर टू डोर खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिए भी पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है. फल सब्जी के दुकानदारों और ठेले वालों के साथ बैठक कर घर-घर विक्रय करने के लिए प्रेरित किया गया है. सभी प्रोविजनल स्टोर, किराना स्टोर और जनरल स्टोर्स के प्रबंधकों से संपर्क कर अधिक से अधिक डोर टू डोर सामान सप्लाई करने के लिए प्रेरित किया गया है.

जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए आमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. इस संबंध में कमिश्नरेट कार्यालय में प्लेटकार्ड के माध्यम से घर में रहने का संदेश दिया गया है. कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को प्रचारित- प्रसारित किया जा रहा है.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के बावजूद भी जयपुर शहर में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 का उल्लंघन हो रहा है. धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन करने पर पुलिस की ओर से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

अफवाह फैलाने वालों पर साइबर सेल की निगरानी

प्रतिबंधों के उल्लंघन में अब तक कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस की झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ साइबर सेल पुलिस आयुक्तालय की ओर से निरंतर निगरानी रखी जा रही है. अफवाह फैलाने वाले और सोशल मीडिया के दुरुपयोग के आरोप में अब तक जयपुर पुलिस की ओर से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

वहीं, मास्क और सेनीटाइजर की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अब तक 2 मामले दर्ज किए गए हैं. राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र में चिन्हित सीनियर सिटीजंस की भी उनके घर जाकर कुशलक्षेम पूछे. उन्हें किसी चीज की आवश्यकता हो तो तुरंत उपलब्ध करवाएं. साथ ही सीनियर सिटीजंस को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

पढ़ेंः अन्नदाता पर आई विपदा, फसल काटी लेकिन मंडियां बंद तो कैसे करें संग्रहण, ईटीवी भारत ने जाना किसानों का दर्द

इसके अलावा डोर टू डोर खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिए भी पुलिस प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है. फल सब्जी के दुकानदारों और ठेले वालों के साथ बैठक कर घर-घर विक्रय करने के लिए प्रेरित किया गया है. सभी प्रोविजनल स्टोर, किराना स्टोर और जनरल स्टोर्स के प्रबंधकों से संपर्क कर अधिक से अधिक डोर टू डोर सामान सप्लाई करने के लिए प्रेरित किया गया है.

जयपुर पुलिस की ओर से कोरोना वायरस को मध्य नजर रखते हुए आमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. इस संबंध में कमिश्नरेट कार्यालय में प्लेटकार्ड के माध्यम से घर में रहने का संदेश दिया गया है. कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को प्रचारित- प्रसारित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.