जयपुर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके 'ग्लोबल वीमेन इंस्पिरेशन अवार्ड एंड कॉन्क्लेव 2021' का आयोजन हुआ. जयपुर के निजी होटल में हुए कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों की 100 महिलाओं को इस अवार्ड के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मौजूद वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण पर अपने-अपने विचार रखें.
आई कैन संस्था की ओर से आयोजित हुए समारोह में राजस्थान वेलफेयर बोर्ड की चेयरपर्सन विजय लक्ष्मी बिश्नोई, आईएएस शेलय किशनानी, इंटेलिजेंस ब्यूरो के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर श्रीलाल चतुर्वेदी सहित अन्य अतिथियों ने शिरकत की. जहां हुनरबाज और जांबाज 100 महिलाओं को ग्लोबल वीमेन इंस्पिरेशन अवार्ड और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके हुनर की गाथा का वर्णन किया गया.
पढ़ेंः पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन पर अवकाश घोषित, आसाराम की अपील पर भी टली सुनवाई
संस्थापक गौरव गौतम ने बताया कि, पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन के चलते समारोह में दो मिनट का मौन रखा गया. वहीं ऐसे दुखद समय में कैबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला और मंत्री भजनलाल जाटव समारोह में शिरकत नहीं कर सके, लेकिन फिर भी उन्होंने सम्मानित हुनरबाजो को अपना शुभकामनाओ का संदेश भेजा. समारोह में इंस्पायर ग्लोबल का पोस्टर भी लॉन्च किया गया, जो कि देश और दुनिया की सभी महिलाओं के लिए एक समूह की तरह काम करेगा.