ETV Bharat / city

डांडिया में छेड़खानी मामला: युवक पर जानलेवा हमले में नाबालिग निरुद्ध, एक गिरफ्तार - डांडिया में छेड़खानी मामला

बीकानेर में एक डांडिया कार्यक्रम में छेड़खानी से रोकने पर एक युवक को आरोपी युवकों ने बुरी तरह पीट और चाकू से जानलेवा हमला कर (Youth stabbed in Dandiya event in Bikaner) दिया. इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. गुरुवार को एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Youth stabbed in Dandiya event in Bikaner, one arrested, minor detained
डांडिया में छेड़खानी मामला: नाबालिग निरुद्ध, एक पूर्व में गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 11:17 PM IST

बीकानेर. जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में चार-पांच दिन पहले डांडिया महोत्सव के दौरान डांडिया खेल रही युवती से छेड़छाड़ करने से रोकने पर (Girl molested in Dandiya event in Bikaner) युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. वहीं इस मामले में पुलिस एक नामजद आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले में तीन नामजद आरोपियों के साथ ही दो अन्य आरोपी भी हैं.

कोटगेट थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ग्राउंड पर डांडिया कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक डांडिया खेल रही एक लड़की से छेड़खानी कर रहे थे. उन्हें रोकना मधुसूदन नाम के युवक को भारी पड़ गया. छेड़छाड़ पर टोकने के बाद एकबारगी आरोपी लड़के वहां से बाहर आ गए. आरोपियों ने डांडिया खत्म होने के बाद रेलवे स्टेडियम के बाहर ही मधुसूदन से मारपीट की और उसके पेट में चाकू घोंप दिया. मधुसूदन पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है.

पढ़ें: कोटा में लव जिहाद का मामला, नाम छिपा कर बातचीत करने के खुलासे पर युवती का अपहरण कर छेड़छाड़

कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि इस मामले में नामजद तीन आरोपियों में से एक आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुका है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मधुसूदन दोस्तों के साथ डांडिया खेलने गया था. इस मामले में आरोपी समीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं जुबेर, शाहरुख सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दूसरा भी गिरफ्तार : वहीं इस मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि घटना का मुख्य सूत्रधार गौतम है. इस मामले में पुलिस एक नाबालिग को निरुद्ध कर चुकी है, जिसने चाकू से हमला किया था. पुलिस ने नाबालिग से चाकू भी बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस एक आरोपी समीर को भी गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जिलों में दबिश दे रही है. फिलहाल दो अन्य आरोपी फरार हैं.

बीकानेर. जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में चार-पांच दिन पहले डांडिया महोत्सव के दौरान डांडिया खेल रही युवती से छेड़छाड़ करने से रोकने पर (Girl molested in Dandiya event in Bikaner) युवक पर चाकू से हमला करने के मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. वहीं इस मामले में पुलिस एक नामजद आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले में तीन नामजद आरोपियों के साथ ही दो अन्य आरोपी भी हैं.

कोटगेट थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ग्राउंड पर डांडिया कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक डांडिया खेल रही एक लड़की से छेड़खानी कर रहे थे. उन्हें रोकना मधुसूदन नाम के युवक को भारी पड़ गया. छेड़छाड़ पर टोकने के बाद एकबारगी आरोपी लड़के वहां से बाहर आ गए. आरोपियों ने डांडिया खत्म होने के बाद रेलवे स्टेडियम के बाहर ही मधुसूदन से मारपीट की और उसके पेट में चाकू घोंप दिया. मधुसूदन पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है.

पढ़ें: कोटा में लव जिहाद का मामला, नाम छिपा कर बातचीत करने के खुलासे पर युवती का अपहरण कर छेड़छाड़

कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि इस मामले में नामजद तीन आरोपियों में से एक आरोपी पहले गिरफ्तार हो चुका है और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मधुसूदन दोस्तों के साथ डांडिया खेलने गया था. इस मामले में आरोपी समीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं जुबेर, शाहरुख सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

दूसरा भी गिरफ्तार : वहीं इस मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया है. थानाधिकारी प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि घटना का मुख्य सूत्रधार गौतम है. इस मामले में पुलिस एक नाबालिग को निरुद्ध कर चुकी है, जिसने चाकू से हमला किया था. पुलिस ने नाबालिग से चाकू भी बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस एक आरोपी समीर को भी गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग-अलग जिलों में दबिश दे रही है. फिलहाल दो अन्य आरोपी फरार हैं.

Last Updated : Oct 6, 2022, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.