ETV Bharat / city

बीकानेर: घर भेजने और भोजन देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे मजदूर, पुलिस से झड़प - बीकानेर में मजदूर

लॉकडाउन के दौरान बीकानेर में फंसे प्रवासी मजदूर लगातार घर भेजने की मांग कर रहे हैं. कोई सुनवाई ना होने के चलते शुक्रवार को मजदूर सड़कों पर उतर आए और घर भेजने या फिर भोजन देने की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों को खदेड़ा.

workers-police clash, बीकानेर न्यूज
घर भेजने और भोजन देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे मजदूर
author img

By

Published : May 8, 2020, 9:08 PM IST

बीकानेर. कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का धैर्य अब जवाब देने लग गया है. लॉकडाउन में उन्हें दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलने से आक्रोशित प्रवासी मजदूर अब सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. शुक्रवार को ऐसा ही एक वाकया बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में भी हुआ.

घर भेजने और भोजन देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे मजदूर

शाम को अचानक गंगाशहर के मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन मजदूरों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान मजदूरों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर और पुलिस फोर्स पहुंची. उसके बाद इन मजदूरों को मौके से खदेड़ा गया.

पढ़ें- जयपुर: नशे की खेती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए. दरअसल लॉकडाउन के चलते उद्योग धंधे बंद होने के बाद ये मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और खाने पीने का जुगाड़ भी खत्म हो गया है. ऐसे में इन मजदूरों तक कोई राहत सामग्री नहीं पहुंच रही थी. जिसके चलते ये परेशान बताए जा रहे हैं. इन मजदूरों ने खुद को वापस अपने गृह राज्य भेजने की भी मांग की है. सुनवाई नहीं होने के चलते शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए. फिलहाल अब मौके पर गंगा शहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज मय जाप्ता मौके के मौजूद हैं, जिससे वहां पूरी तरह से शांति है.

बीकानेर. कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों का धैर्य अब जवाब देने लग गया है. लॉकडाउन में उन्हें दो वक्त की रोटी भी नहीं मिलने से आक्रोशित प्रवासी मजदूर अब सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. शुक्रवार को ऐसा ही एक वाकया बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में भी हुआ.

घर भेजने और भोजन देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे मजदूर

शाम को अचानक गंगाशहर के मुख्य बाजार में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर सड़क पर उतर आए, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन मजदूरों को रोकने की कोशिश की. इस दौरान मजदूरों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर और पुलिस फोर्स पहुंची. उसके बाद इन मजदूरों को मौके से खदेड़ा गया.

पढ़ें- जयपुर: नशे की खेती करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर जमा हो गए. दरअसल लॉकडाउन के चलते उद्योग धंधे बंद होने के बाद ये मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और खाने पीने का जुगाड़ भी खत्म हो गया है. ऐसे में इन मजदूरों तक कोई राहत सामग्री नहीं पहुंच रही थी. जिसके चलते ये परेशान बताए जा रहे हैं. इन मजदूरों ने खुद को वापस अपने गृह राज्य भेजने की भी मांग की है. सुनवाई नहीं होने के चलते शुक्रवार को लोग सड़कों पर उतर आए. फिलहाल अब मौके पर गंगा शहर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज मय जाप्ता मौके के मौजूद हैं, जिससे वहां पूरी तरह से शांति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.