ETV Bharat / city

बीकानेर में नहर में कटाव : बेकार बहा पानी, किसानों की पिट गई बारी - Canal erosion in Bikaner

खाजूवाला क्षेत्र की पूगल ब्रांच नहर से निकलने वाली KLD नहर में अचानक से पेड़ गिरने के कारण कटाव (erosion in the canal in Bikaner) आ गया. डाफ लगने के कारण RD110 के पास करीब 20 फीट का कटाव आ गया. इससे करीब 6 घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा.

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:44 AM IST

बीकानेर. बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र की पूगल ब्रांच नहर में कटाव (erosion in the canal in Bikaner) आ गया. ब्रांच की KLD नहर में पेड़ गिरने और डाफ लगने के कारण RD110 के पास करीब 20 फीट का कटाव आ गया. इससे काफी पानी की बर्बादी हुई.

कटाव आने से करीब 6 घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा. किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद खाजूवाला सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता नीतीश कुमार नागर टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए. किसानों ने बताया कि गुरुवार देर रात को क्षेत्र में मौसम खराब हुआ.

पढ़ें- Weather in Rajasthan : माउंट आबू में ठंडी हवाओं ने 6 डिग्री तक गिराया पारा..अलाव बना सहारा

मौसम खराब होने की वजह से पेड़ टूटकर नहर में गिर गये. जिसकी वजह से डाफ लग गई और नहर में कटाव आ गया. नहर में कटाव आने से दर्जनों किसानों की सिंचाई के पानी की बारी भी पिट गई. ऐसे में KLD नहर की आरडी 110 के पास कटाव आया.

बीकानेर. बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र की पूगल ब्रांच नहर में कटाव (erosion in the canal in Bikaner) आ गया. ब्रांच की KLD नहर में पेड़ गिरने और डाफ लगने के कारण RD110 के पास करीब 20 फीट का कटाव आ गया. इससे काफी पानी की बर्बादी हुई.

कटाव आने से करीब 6 घंटे तक पानी व्यर्थ बहता रहा. किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद खाजूवाला सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता नीतीश कुमार नागर टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुए. किसानों ने बताया कि गुरुवार देर रात को क्षेत्र में मौसम खराब हुआ.

पढ़ें- Weather in Rajasthan : माउंट आबू में ठंडी हवाओं ने 6 डिग्री तक गिराया पारा..अलाव बना सहारा

मौसम खराब होने की वजह से पेड़ टूटकर नहर में गिर गये. जिसकी वजह से डाफ लग गई और नहर में कटाव आ गया. नहर में कटाव आने से दर्जनों किसानों की सिंचाई के पानी की बारी भी पिट गई. ऐसे में KLD नहर की आरडी 110 के पास कटाव आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.