ETV Bharat / city

विनोद कुमार सिंह MGS विवि के नए कुलपति नियुक्त - राज्यपाल कलराज मिश्र

बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में लंबे समय से रिक्त चल रहे कुलपति के पद पर शिक्षाविद विनोद कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है. शनिवार को इस संबंध में राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने आदेश जारी किए हैं.

bikaner news, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, Maharaja Ganga Singh University
विनोद कुमार सिंह नए कुलपति नियुक्त
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:05 PM IST

बीकानेर. शहर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में लंबे समय से रिक्त चल रहे कुलपति के पद पर शिक्षाविद विनोद कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है. शनिवार को इस संबंध में राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने आदेश जारी किए हैं.

वर्तमान में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की कुलपति पीसी त्रिवेदी को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ था. नए कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत ने फोन पर बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि वह 3 अगस्त तक कार्यभार ग्रहण करेंगे.

वर्तमान में मेरठ की आईआईएमटी निजी विश्वविद्यालय में कुलपति विनोद कुमार सिंह मूल रूप से वाराणसी के हैं और 1977 में बीए की डिग्री हासिल की थी. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के तकनीकी सलाहकार के रूप में काम कर चुके विनोद कुमार सिंह पूर्व में पंतनगर में मोतीलाल नेहरू संस्थान में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और अकादमिक विकास उनकी प्राथमिकता में रहेगा.

पढ़ेंः VMOU का 34वां स्थापना दिवस: उच्च शिक्षा को ऑनलाइन करने की रणनीति बनाएं : कलराज मिश्र

राजस्थान से जुड़ा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जयपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सीनेट के सदस्य रह चुके हैं और इसके अलावा राजस्थान में उनका कोई संबंध नहीं रहा है, लेकिन अब बीकानेर से उनका नाता जुड़ गया है और वे यहां अपना बेहतर देने का प्रयास करेंगे.

बीकानेर. शहर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में लंबे समय से रिक्त चल रहे कुलपति के पद पर शिक्षाविद विनोद कुमार सिंह की नियुक्ति की गई है. शनिवार को इस संबंध में राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने आदेश जारी किए हैं.

वर्तमान में जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की कुलपति पीसी त्रिवेदी को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का अतिरिक्त कार्यभार दिया हुआ था. नए कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत ने फोन पर बातचीत में जानकारी देते हुए बताया कि वह 3 अगस्त तक कार्यभार ग्रहण करेंगे.

वर्तमान में मेरठ की आईआईएमटी निजी विश्वविद्यालय में कुलपति विनोद कुमार सिंह मूल रूप से वाराणसी के हैं और 1977 में बीए की डिग्री हासिल की थी. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के तकनीकी सलाहकार के रूप में काम कर चुके विनोद कुमार सिंह पूर्व में पंतनगर में मोतीलाल नेहरू संस्थान में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और अकादमिक विकास उनकी प्राथमिकता में रहेगा.

पढ़ेंः VMOU का 34वां स्थापना दिवस: उच्च शिक्षा को ऑनलाइन करने की रणनीति बनाएं : कलराज मिश्र

राजस्थान से जुड़ा होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे जयपुर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सीनेट के सदस्य रह चुके हैं और इसके अलावा राजस्थान में उनका कोई संबंध नहीं रहा है, लेकिन अब बीकानेर से उनका नाता जुड़ गया है और वे यहां अपना बेहतर देने का प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.