ETV Bharat / city

दुष्यंत को केवल 50 रुपये देती थीं वसुंधरा, जानें क्या है पूरा माजरा... - Rajasthan hindi news

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सोमवार को अपने दौरे के दूसरे दिन सर्किट हाउस (Vasundhara Raje in Bikaner circuit house) में आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. अपने दौरे के दौरान राजे ने देव दर्शन यात्रा के साथ ही बच्चों के मोबाइल के प्रयोग को लेकर अभिभावकों को सतर्क रहने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 3:21 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 7:18 PM IST

बीकानेर. अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Bikaner visit) ने जिले में पत्रकारों के साथ चाय पर अनौपचारिक चर्चा की. इस दौरान वसुंधरा राजे ने सामाजिक स्तर पर हुए बदलाव, महिलाओं की जिम्मेदारियों और सोशल मीडिया के प्रयोग और उसके दायरे को लेकर (Vasundhara speak on misuse of social media) चर्चा की. वसुंधरा राजे ने बच्चों के मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग को लेकर अभिभावकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी. वसुंधरा ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अभिभावक की बच्चों के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है जिसका उनको निर्वहन करना चाहिए.

दुष्यंत सिंह से जुड़ा किस्सा सुनाया
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बच्चों को लेकर अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी समझें. उन्होंने इस दौरान अपने पुत्र और सांसद दुष्यंत सिंह से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि बचपन में वह दोस्तों के साथ सचिओल या बाजार जाते और मैं उन्हें केवल ₹50 देती थी जबकि उनका ऐसा मानना था कि मैं उन्हें बहुत कुछ दे सकती हूं लेकिन सिर्फ ₹50 दे रही हूं.

पढ़ें. Vasundhara Bikaner Tour : राजे ने सीएम गहलोत को कहा 'विश्वासघाती'...इशारों-इशारों में कही यह बड़ी बात

इस बात को लेकर उनके दोस्त भी उनसे कहते थे और दुष्यन्त वापिस मुझसे जब भी सवाल करते तो मैं सिर्फ उन्हें उतना ही कहती कि दुकान पर जाकर ₹50 में जो सामान मिलता है उसे खरीदो और उससे ही अपनी प्राथमिकता तय करो कि तुम्हें क्या खरीदना है और क्या नहीं. उन्होंने कहा कि मैं अब भी दुष्यंत सिंह से यही कहती हूं कि जो मैंने तुम्हें सिखाया वह तुम भी अपने बच्चों को सिखाओ. हालांकि दुष्यंत इस बात पर कहते हैं कि अब समय बदल गया है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

पढ़ें. राजे का गहलोत और पायलट पर व्यंग्य, एक कुर्सी पर बैठना चाहता है तो दूसरा उतरना नहीं चाहता

गोचर का भ्रमण, पूर्व विधायक गोपाल जोशी को पुष्पांजलि
सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के आवास पहुंचीं. इसके बाद बीकानेर सरेह नथानिया गोचर में देवीसिंह भाटी की ओर से बनाई जा रही चहारदीवारी और गोचर संरक्षण को लेकर किए जा रहे काम को देखा. इसके बाद वह पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल जोशी के परिवारजनों से मिलीं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस दौरान राजे उनके साथ जुड़े संस्मरण को याद करते हुए कहा कि वे राजनीति में एक आदर्श थे. इससे पहले रविवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहर की नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर के दर्शन किए.

बीकानेर. अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje Bikaner visit) ने जिले में पत्रकारों के साथ चाय पर अनौपचारिक चर्चा की. इस दौरान वसुंधरा राजे ने सामाजिक स्तर पर हुए बदलाव, महिलाओं की जिम्मेदारियों और सोशल मीडिया के प्रयोग और उसके दायरे को लेकर (Vasundhara speak on misuse of social media) चर्चा की. वसुंधरा राजे ने बच्चों के मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग को लेकर अभिभावकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी. वसुंधरा ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई. इस बातचीत में उन्होंने कहा कि अभिभावक की बच्चों के प्रति बड़ी जिम्मेदारी है जिसका उनको निर्वहन करना चाहिए.

दुष्यंत सिंह से जुड़ा किस्सा सुनाया
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बच्चों को लेकर अभिभावक भी अपनी जिम्मेदारी समझें. उन्होंने इस दौरान अपने पुत्र और सांसद दुष्यंत सिंह से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि बचपन में वह दोस्तों के साथ सचिओल या बाजार जाते और मैं उन्हें केवल ₹50 देती थी जबकि उनका ऐसा मानना था कि मैं उन्हें बहुत कुछ दे सकती हूं लेकिन सिर्फ ₹50 दे रही हूं.

पढ़ें. Vasundhara Bikaner Tour : राजे ने सीएम गहलोत को कहा 'विश्वासघाती'...इशारों-इशारों में कही यह बड़ी बात

इस बात को लेकर उनके दोस्त भी उनसे कहते थे और दुष्यन्त वापिस मुझसे जब भी सवाल करते तो मैं सिर्फ उन्हें उतना ही कहती कि दुकान पर जाकर ₹50 में जो सामान मिलता है उसे खरीदो और उससे ही अपनी प्राथमिकता तय करो कि तुम्हें क्या खरीदना है और क्या नहीं. उन्होंने कहा कि मैं अब भी दुष्यंत सिंह से यही कहती हूं कि जो मैंने तुम्हें सिखाया वह तुम भी अपने बच्चों को सिखाओ. हालांकि दुष्यंत इस बात पर कहते हैं कि अब समय बदल गया है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अभिभावकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

पढ़ें. राजे का गहलोत और पायलट पर व्यंग्य, एक कुर्सी पर बैठना चाहता है तो दूसरा उतरना नहीं चाहता

गोचर का भ्रमण, पूर्व विधायक गोपाल जोशी को पुष्पांजलि
सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के आवास पहुंचीं. इसके बाद बीकानेर सरेह नथानिया गोचर में देवीसिंह भाटी की ओर से बनाई जा रही चहारदीवारी और गोचर संरक्षण को लेकर किए जा रहे काम को देखा. इसके बाद वह पूर्व विधायक दिवंगत गोपाल जोशी के परिवारजनों से मिलीं और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस दौरान राजे उनके साथ जुड़े संस्मरण को याद करते हुए कहा कि वे राजनीति में एक आदर्श थे. इससे पहले रविवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहर की नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर के दर्शन किए.

Last Updated : Oct 10, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.