बीकानेर. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी गुरुवार को बीकानेर दौरे पर रहे. CAA को लेकर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मंत्री जोशी बीकानेर आए थे. इस दौरान मंत्री ने खनन और कोयला विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और सीएए को लेकर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में शामिल हुए.
इस दौरान मंत्री प्रहलाद जोशी ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नागरिकता सरलीकरण से देने के लिए यह कानून लाया गया है. लेकिन कांग्रेस इन मुद्दे पर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. जोशी ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में भी ऐसे लोगों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि बिना नागरिकता दिए यह संभव नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिमों का वोट बैंक के लिए उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि CAA से मुस्लिमों को कोई खतरा नही है लेकिन उन्हें गलत प्रचारित कर बरगलाया जा रहा है.
पढ़ें- EXCLUSIVE- 14 मई 2018 को ही सर्वोच्च न्यायालय ने मुझे आरोप मुक्त कर दिया थाः राजेन्द्र राठौड़
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि इस अभियान को 3 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसमें मिस्डकॉल, जनसंवाद कार्यक्रम और रैलियां आयोजित की जाएगी. वहीं, NRC को लेकर उन्होंने कहा कि CAA और NRC दोनों अलग-अलग विषय है. जोशी ने कहा कि NRC का काम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रहा है.
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस अब एक ही भाषा बोल रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, विधायक सुमित गोदारा, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत मौजूद रहे. वहीं, जोशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं और उद्योगपतियों के साथ CAA को लेकर जनसवांद भी किया.