बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि राज्य का बजट मायाजाल है. उन्होंने कहा कि जो घोषणा की गई है वह किस तरह से साकार होगी और धरातल पर कैसे आएगी, इसकी कोई प्लानिंग नहीं है. पुरानी पेंशन स्कीम फिर से लागू करने पर प्रतिक्रिया देते हुए मेघवाल ने कहा कि 2034 से पहले कोई आदमी रिटायर नहीं होगा और उस वक्त के मुख्यमंत्री को इसकी व्यवस्था करनी है. ऐसे में इस घोषणा का कोई मतलब नहीं रहता है.
मेघवाल सोमवार को बीकानेर के दौरे पर (Arjun Ram Meghwal in Bikaner) रहे. उन्होंने बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत की. मेघवाल के परिवार की ओर से हर साल पिछले 16 सालों से लगातार ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि सामूहिक विवाह के साथ यह एक बहुत उद्देश्यीय कार्यक्रम है जिसमें व्याख्यानमाला और पुरस्कार वितरण और प्रतिभाओं को आगे लाने का काम किया जाता है.
पढ़ें: जोधपुर में किसानों ने राज्य बजट पर दी प्रतिक्रिया, घोषणाओं को बताया नाकाफी
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर मेघवाल ने कहा कि 5 चरण के चुनाव हो चुके हैं और दो चरण का मतदान अभी बाकी है. भारतीय जनता पार्टी वहां प्रचंड बहुमत के साथ फिर से सरकार बना रही है और 10 मार्च को यह तस्वीर साफ हो जाएगी. प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पेश किए गए बजट को मायाजाल और घोषणाओं का बजट बताते हुए उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम (Arjun Ram Meghwal on Old pension scheme) के लागू होने की बात कही गई है. 2034 से पहले कोई आदमी रिटायर नहीं होगा और उस वक्त के मुख्यमंत्री को इसकी व्यवस्था करनी है. ऐसे में इस घोषणा का कोई मतलब नहीं रहता है.
उन्होंने कहा कि जो घोषणा की गई है वह किस तरह से साकार होगी और धरातल पर कैसे आएगी, इसकी कोई प्लानिंग नहीं है. यह मायाजाल का बजट है. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर मंत्री मेघवाल ने कहा कि मैंने भी विदेश मंत्री और विदेश राज्य मंत्री से बात की है. साथ ही दूतावास के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में हूं. सरकार अपने स्तर पर भारतीयों को वहां से सुरक्षित लाने के लिए माकूल व्यवस्था कर रही है. साथ ही उन्हें वहां किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जल्द ही उनकी सुरक्षित रूप से स्वदेश वापसी करवाई जाएगी.