बीकानेर. केंद्रीय संसदीय कार्य एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार शाम अचानक बीकानेर पहुंचे. बिना किसी पूर्व सूचना के बीकानेर पहुंचे मेघवाल सीधे पीबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां उनके सहयोग से सीएसआर फंड से बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में 25 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तर के 40 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सुपुर्द किए गए. शुक्रवार देर शाम केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ इन 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को पीबीएम चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही को सुपुर्द किया.
पढ़ें: हेमाराम चौधरी और डोटासरा के बीच फोन पर बातचीत, चौधरी ने कहा- मामले को बैठकर निपटा लेंगे
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि उच्च क्वालिटी के ये कंसंट्रेटर महेंद्रा सस्टीन और एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के सीएसआर फंड से उपलब्ध करवाए गए हैं. इन कंसंट्रेटर से एक लीटर से 5 लीटर प्रति मिनट क्षमता से ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और इन्हें कहीं भी सिगंल फेज बिजली से लगातार चलाया जा सकता है. इन कंसंट्रेटर की सहायता से ऐसे मरीज, जिनको 5 लीटर प्रति मिनट तक की ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी, उनके लिए प्राणवायु ऑक्सीजन का सहज सुलभ स्त्रोत होगा.
अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि कोरोना की दूसरी फेज के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसी के अनुपात में ऑक्सीजन की मांग भी तेजी से बढ़ रही है. पीबीएम हॉस्पिटल में सिलेंडरों के दबाव को कम करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि बीकानेर में ऑक्सीजन जरूरत को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें 600 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सीएमएसएस (सेन्ट्रल मेडीकल सर्विस सोसायटी) की ओर से बीकानेर में स्थापित किया गया है और जल्द ही शुरू होने वाला है.
उन्होंने आमजन से कोरोना महामारी में जिला प्रशासन की ओर से लागू किए गए सोशल डिस्टेसिंग और जन-अनुशासन पखवाड़े के नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही विश्वास दिलाया कि बीकानेर में ऑक्सीजन और अन्य मेडिकल सुविधाओं की कमी नहीं आने दी जाएगी. इस बाबत जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों की ओर से बताए जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द रूप से पूरा करने के लिए उनकी ओर से पूरे प्रयास किए जाएंगे. मेघवाल ने बताया कि पूरा देश मिलकर कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे.