ETV Bharat / city

Exclusive: बेटे के चुनावी मैदान में उतरने पर बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल, 'कार्यकर्ताओं का दबाव था' - बीकानेर पंचायत चुनाव

बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने बेटे रवि शेखर मेघवाल के जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ने पर कहा कि उन पर बेटे का नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं का दबाव था. इसके अलावा बिहार चुनाव, राजस्थान नगर निगम चुनाव और अपने बेटे के जिला प्रमुख बनने को लेकर मेघवाल ने क्या कहा, पढ़ें पूरी खबर...

arjun ram meghwal, panchayat election 2020
बीकानेर पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:58 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. बीकानेर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव से ठीक पहले अर्जुन मेघवाल का दौरा भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है तो वहीं खुद मेघवाल के लिए भी यह दौरा खास है क्योंकि उनके पुत्र रवि शेखर जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव मैदान में हैं. अर्जुन मेघवाल से राजनीति के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

अर्जुन राम मेघवाल पार्ट -1

बीकानेर सांसद अगले 4 से 5 दिन तक बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. नगर निगम चुनावों के परिणामों पर मेघवाल ने कहा कि तीन-तीन का मुकाबला बराबरी पर रहा है. कोटा में कांग्रेस और भाजपा के 36-36 पार्षद चुनकर आए हैं. वहीं सभी 6 निगमों की बात की जाए तो भाजपा के ज्यादा पार्षद चुनकर आए हैं. कांग्रेस परिसीमन करने के बाद भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई.

पढ़ें: Special : विधायकों की चली तो अपनों को ही बना दिया प्रधान और जिला प्रमुख का दावेदार

बिहार चुनाव में कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर क्या बोले मेघवाल...

हाल ही में संपन्न हुए बिहार के चुनाव परिणामों को लेकर मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर चला है और नीतीश कुमार के बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए 15 साल के कार्यकाल से बनी सत्ता विरोधी लहर के बावजूद भी एनडीए गठबंधन फिर से सत्ता में आया है. वहीं मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व जो गठबंधन हुआ था, उसके मुताबिक नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और यह बात भाजपा ने भी स्पष्ट कर दी है.

अर्जुन राम मेघवाल पार्ट -2

बेटे का नहीं कार्यकर्ताओं का दबाव था...

अपने पुत्र रवि शेखर मेघवाल के जिला परिषद सदस्य के रूप में भाजपा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन पर बेटे की तरफ से कोई दबाव नहीं था. मुझ पर सिर्फ कार्यकर्ताओं का ही दबाव रहता है और पार्टी आलाकमान का यह निर्णय है और पार्षदों के चुनाव में भी प्रदेश में कई नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट मिला है तो वहीं जिला परिषद में भी इस तरह के निर्णय हुए हैं.

पढ़ें: NIA के मानद विश्वविद्यालय बनने से होंगे बेहतर शोध कार्य : CM गहलोत

बेटे के जिला प्रमुख बनने के सवाल पर क्या बोले मेघवाल...

उन्होंने रवि शेखर के जिला प्रमुख के दावेदार होने के सवाल पर कहा कि फिलहाल जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं और बात यही तक सीमित है और आगे का फैसला पार्टी आलाकमान को करना है. बीकानेर में अब तक भाजपा का जिला प्रमुख नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी संभावना बन रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण अंचल को काफी लाभ हुआ है.

मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने में दिक्कतें पैदा कर रही है. इससे पहले अर्जुन मेघवाल शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा के घर पहुंचे. जहां पिछले दिनों उनके भतीजे के घर हुई फायरिंग के घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली. साथ ही सांसद सेवा केंद्र में स्थानीय भाजपा नेताओं से पंचायत चुनाव को लेकर भी फीडबैक लिया.

बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर हैं. बीकानेर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव से ठीक पहले अर्जुन मेघवाल का दौरा भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है तो वहीं खुद मेघवाल के लिए भी यह दौरा खास है क्योंकि उनके पुत्र रवि शेखर जिला परिषद सदस्य के लिए चुनाव मैदान में हैं. अर्जुन मेघवाल से राजनीति के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

अर्जुन राम मेघवाल पार्ट -1

बीकानेर सांसद अगले 4 से 5 दिन तक बीकानेर के दौरे पर रहेंगे. नगर निगम चुनावों के परिणामों पर मेघवाल ने कहा कि तीन-तीन का मुकाबला बराबरी पर रहा है. कोटा में कांग्रेस और भाजपा के 36-36 पार्षद चुनकर आए हैं. वहीं सभी 6 निगमों की बात की जाए तो भाजपा के ज्यादा पार्षद चुनकर आए हैं. कांग्रेस परिसीमन करने के बाद भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाई.

पढ़ें: Special : विधायकों की चली तो अपनों को ही बना दिया प्रधान और जिला प्रमुख का दावेदार

बिहार चुनाव में कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर क्या बोले मेघवाल...

हाल ही में संपन्न हुए बिहार के चुनाव परिणामों को लेकर मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर चला है और नीतीश कुमार के बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए 15 साल के कार्यकाल से बनी सत्ता विरोधी लहर के बावजूद भी एनडीए गठबंधन फिर से सत्ता में आया है. वहीं मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसके सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व जो गठबंधन हुआ था, उसके मुताबिक नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे और यह बात भाजपा ने भी स्पष्ट कर दी है.

अर्जुन राम मेघवाल पार्ट -2

बेटे का नहीं कार्यकर्ताओं का दबाव था...

अपने पुत्र रवि शेखर मेघवाल के जिला परिषद सदस्य के रूप में भाजपा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन पर बेटे की तरफ से कोई दबाव नहीं था. मुझ पर सिर्फ कार्यकर्ताओं का ही दबाव रहता है और पार्टी आलाकमान का यह निर्णय है और पार्षदों के चुनाव में भी प्रदेश में कई नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट मिला है तो वहीं जिला परिषद में भी इस तरह के निर्णय हुए हैं.

पढ़ें: NIA के मानद विश्वविद्यालय बनने से होंगे बेहतर शोध कार्य : CM गहलोत

बेटे के जिला प्रमुख बनने के सवाल पर क्या बोले मेघवाल...

उन्होंने रवि शेखर के जिला प्रमुख के दावेदार होने के सवाल पर कहा कि फिलहाल जिला परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं और बात यही तक सीमित है और आगे का फैसला पार्टी आलाकमान को करना है. बीकानेर में अब तक भाजपा का जिला प्रमुख नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी संभावना बन रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण अंचल को काफी लाभ हुआ है.

मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू करने में दिक्कतें पैदा कर रही है. इससे पहले अर्जुन मेघवाल शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा के घर पहुंचे. जहां पिछले दिनों उनके भतीजे के घर हुई फायरिंग के घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली. साथ ही सांसद सेवा केंद्र में स्थानीय भाजपा नेताओं से पंचायत चुनाव को लेकर भी फीडबैक लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.