ETV Bharat / city

Exclusive: राजस्थान में राजनीति की भेंट चढ़े पीएम केयर फंड वेंटिलेटर: अर्जुन राम मेघवाल

author img

By

Published : May 24, 2021, 5:41 PM IST

केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मोदी सरकार 2.0 में विकास के एजेंडे पर काफी काम हुआ है. कोरोना के चलते सरकार की योजनाओं पर असर जरूर पड़ा है. वहीं कोरोना प्रबंधन, पीएम केयर फंड के वेंटिलेटर की क्वालिटी को लेकर उठ रहे सवालों पर भी मंत्री मेघवाल ने जवाब दिए.

arjun ram meghwal, modi government 2 year
केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

बीकानेर. मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे करने जा रही है. दूसरा कार्यकाल पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए चुनौतियों भरा रहा. एक तरफ कोरोना संक्रमण से हो रही मौतें और दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी सरकार को लगातार आलोचानाओं को सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में कोरोना प्रबंधन को लेकर मोदी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है. बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अर्जुन राम मेघवाल ने मोदी सरकार के विकास के एजेंडे, विपक्ष के आरोपों और कोरोना प्रबंधन को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए और बीकानेर को नई योजनाओं की सौगात मिलने की बात कही.

पढ़ें: 26 मई को किसान संगठनों के काला दिवस मनाने की घोषणा पर बिफरे कटारिया, किसान संगठनों और विपक्षी दलों पर जमकर बरसे

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि दो साल में मोदी सरकार ने विकास के एजेंडे पर काफी काम किया है. पावर और कोल के सेक्टर में अच्छा काम हुआ है और रक्षा के क्षेत्र में भी हम काफी मजबूत हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल की दिशा में भी सरकार ने कदम उठाए हैं. हालांकि पिछले दो साल से कोरोना के चलते सरकार की योजनाओं पर असर पड़ा है. लेकिन कोरोना में भी बेहतरीन काम करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिली है.

अर्जुन राम मेघवाल Exclusive

राजनीती की भेंट चढ़ें पीएम केयर फंड वेंटिलेटर

मेघवाल ने कहा कि कोरोना काल में हमने बेहतर काम किया है. वैक्सीन से लेकर वेंटिलेटर जैसे जरूरी उपकरण देश में बन रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल दूसरी लहर काफी ज्यादा घातक साबित हुई है. अब तीसरी लहर की भी बात की जा रही है. उसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. पीएम केयर फंड के वेंटिलेटर्स के खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में वेंटिलेटर अच्छे से काम कर रहे हैं. गैर भाजपाई राज्यों में भी इनका उपयोग हो रहा है. लेकिन राजस्थान में यह राजनीति की भेंट चढ़ गए.

अर्जुन राम मेघवाल Exclusive

उन्होंने आगे कहा कि भरतपुर में निजी अस्पताल को पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर किराये पर दिए गए. बीकानेर का उदाहरण देते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उन्हें बीकानेर सहित अन्य जगहों पर केवल इसलिए काम में नहीं लिया गया कि इन पर पीएम केयर्स फंड लिखा हुआ था. जबकि उनकी पहचान करने के हिसाब से इनको बनाने वाली कंपनी ने इन पर पीएम केयर्स फंड अंकित करवाया था.

बीकानेर में सेना के सहयोग से पीबीएम अस्पताल में 90 बेड के कोरोना वार्ड को शुरू करने के बीच मंत्री बीडी कल्ला के ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी ओर से कोई राजनीति नहीं की गई. बल्कि उन्हें जो फीडबैक मिला उसके बाद उन्होंने इसको लेकर प्रयास किया और सेना के सहयोग से पीबीएम अस्पताल में वार्ड शुरू करने का प्रयास किया.

बीकानेर को कौनसी सौगातें मिल सकती हैं ?

मोदी सरकार 2.0 के 2 साल में बीकानेर को नई सौगात देने के सवाल पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि बीकानेर में सेरेमिक इंडस्ट्री के लिए गैस पाइपलाइन को लेकर काम हो. साथ ही बीकानेर में पोटाश क्षेत्र में काम हो ताकि यहां फर्टिलाइजर के कारखाने लगाए जा सकें. जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिले और यहां का औद्योगिक विकास हो.

बीकानेर. मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के 2 साल पूरे करने जा रही है. दूसरा कार्यकाल पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के लिए चुनौतियों भरा रहा. एक तरफ कोरोना संक्रमण से हो रही मौतें और दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी सरकार को लगातार आलोचानाओं को सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में कोरोना प्रबंधन को लेकर मोदी सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर है. बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. अर्जुन राम मेघवाल ने मोदी सरकार के विकास के एजेंडे, विपक्ष के आरोपों और कोरोना प्रबंधन को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब दिए और बीकानेर को नई योजनाओं की सौगात मिलने की बात कही.

पढ़ें: 26 मई को किसान संगठनों के काला दिवस मनाने की घोषणा पर बिफरे कटारिया, किसान संगठनों और विपक्षी दलों पर जमकर बरसे

अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि दो साल में मोदी सरकार ने विकास के एजेंडे पर काफी काम किया है. पावर और कोल के सेक्टर में अच्छा काम हुआ है और रक्षा के क्षेत्र में भी हम काफी मजबूत हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल की दिशा में भी सरकार ने कदम उठाए हैं. हालांकि पिछले दो साल से कोरोना के चलते सरकार की योजनाओं पर असर पड़ा है. लेकिन कोरोना में भी बेहतरीन काम करते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिली है.

अर्जुन राम मेघवाल Exclusive

राजनीती की भेंट चढ़ें पीएम केयर फंड वेंटिलेटर

मेघवाल ने कहा कि कोरोना काल में हमने बेहतर काम किया है. वैक्सीन से लेकर वेंटिलेटर जैसे जरूरी उपकरण देश में बन रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल दूसरी लहर काफी ज्यादा घातक साबित हुई है. अब तीसरी लहर की भी बात की जा रही है. उसको लेकर सरकार पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. चिकित्सकीय सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है. पीएम केयर फंड के वेंटिलेटर्स के खराब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में वेंटिलेटर अच्छे से काम कर रहे हैं. गैर भाजपाई राज्यों में भी इनका उपयोग हो रहा है. लेकिन राजस्थान में यह राजनीति की भेंट चढ़ गए.

अर्जुन राम मेघवाल Exclusive

उन्होंने आगे कहा कि भरतपुर में निजी अस्पताल को पीएम केयर फंड से मिले वेंटिलेटर किराये पर दिए गए. बीकानेर का उदाहरण देते हुए अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उन्हें बीकानेर सहित अन्य जगहों पर केवल इसलिए काम में नहीं लिया गया कि इन पर पीएम केयर्स फंड लिखा हुआ था. जबकि उनकी पहचान करने के हिसाब से इनको बनाने वाली कंपनी ने इन पर पीएम केयर्स फंड अंकित करवाया था.

बीकानेर में सेना के सहयोग से पीबीएम अस्पताल में 90 बेड के कोरोना वार्ड को शुरू करने के बीच मंत्री बीडी कल्ला के ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के सवाल पर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी ओर से कोई राजनीति नहीं की गई. बल्कि उन्हें जो फीडबैक मिला उसके बाद उन्होंने इसको लेकर प्रयास किया और सेना के सहयोग से पीबीएम अस्पताल में वार्ड शुरू करने का प्रयास किया.

बीकानेर को कौनसी सौगातें मिल सकती हैं ?

मोदी सरकार 2.0 के 2 साल में बीकानेर को नई सौगात देने के सवाल पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि बीकानेर में सेरेमिक इंडस्ट्री के लिए गैस पाइपलाइन को लेकर काम हो. साथ ही बीकानेर में पोटाश क्षेत्र में काम हो ताकि यहां फर्टिलाइजर के कारखाने लगाए जा सकें. जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिले और यहां का औद्योगिक विकास हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.