बीकानेर. कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाने एवं रीट भर्ती 2021 की सामान्य पदों पर सूची जारी करवाने की मांग को लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव की अगुवाई में बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया. युवक ने शिक्षा निदेशालय (protest on Directorate of Education) में विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा निदेशक का घेराव किया.
इस दौरान शिक्षा निदेशालय में मुख्य प्रशासनिक भवन के समक्ष बेरोजगार युवा काफी देर तक प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे. बेरोजगारों ने जल्द से जल्द दस्तावेज सत्यापन और रीट के सामान्य पदों की सूची जारी कराने की मांग की. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपेन यादव के साथ घेराव कर रहे सदस्य प्रतिनिधि मंडल की शिक्षा निदेशक से वार्ता करवाई. शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल और प्रतिनिधिमंडल की बीच हुई वार्ता सकारात्मक रही.
एकीकृत बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव (Upen yadav Protest on Directorate of Education) ने कहा कि शिक्षा निदेशक ने रीट भर्ती 2021 की सूची के संबंध में 5 दिन के अंदर सामान्य पदों पर सूची जारी करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही शिक्षा निदेशक में अधिकारियों की मीटिंग लेकर TSP के लगभग 81 पदों पर सूची जारी करने का आश्वासन दिया है. उपेन यादव ने कहा कि कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का दस्तावेज सत्यापन के मामले में शिक्षा निदेशक ने संबंधित पत्र बीकानेर शिक्षा निदेशालय को नहीं मिलने की बात कही है. इस पर कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन से बात की गई है.
पढ़ें. बेरोजगारी को लेकर उपेन यादव का खुला एलान, गुजरात में करेंगे कांग्रेस नेता की खिलाफत
कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन ने एक-दो दिन में वह पत्र शिक्षा निदेशालय भेजने की बात कही है और शिक्षा निदेशक ने भी इसके बाद तत्काल इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. उपेन यादव ने कहा कि शिक्षा निदेशक ने बताया कि पत्र हमारे पास पहुंच जाएगा तो हम संयुक्त निदेशक शिक्षा संकुल जयपुर को दस्तावेज सत्यापन शेड्यूल से संबंधित कार्रवाई के लिए निर्देशित कर देंगे.