बीकानेर. दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात सेंटर में शामिल होने वाले लोगों से बीकानेर में संक्रमण का कोई खतरा नहीं है. इस जमात में बीकानेर से दो लोग शामिल हुए थे लेकिन, उन्हें दिल्ली में ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद बीकानेर में जमात कई लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उनके सैंपल भी लिए गए हैं.
![बीकानेर न्यूज, bikaner news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6626329_83_6626329_1585759156279.png)
जिला संभाग के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बुधवार को बीकानेर जिले के चिकित्सा अधिकारियों की कोरोना वायरस को लेकर किए गए काम और जमात से जुड़े लोगों की स्क्रीनिंग को लेकर बैठक ली.
पढ़ें: गरीबों की मदद के लिए आगे आया जयपुर नगर निगम, रोजाना 1 लाख भोजन के पैकेटों का कर रहा वितरण
बैठक में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि दो लोग दिल्ली में है,जो बीकानेर से हैं और जमात में शामिल हुए हैं लेकिन, इसके अलावा बीकानेर में अभी तक ऐसा कोई व्यक्ति सामने नहीं आया है.
मीणा ने बताया कि इसके अलावा भी मंगलवार और बुधवार को जमात से जुड़े लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उनके सैंपल लिए गए हैं.
पढ़ें: मरीजों को हौसला बढ़ाने के लिए 'कोरोना वॉरियर्स' गुनगुना रहे ये जोशीला गाना, वीडियो वायरल
इस पूरे मामले पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम और एसपी प्रदीप मोहन शर्मा भी नजर रखे हुए हैं. जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि जमात से जुड़े 31 लोग चिन्हित किए गए हैं, जो बीकानेर के साथ ही श्री डूंगरगढ़ में है. इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और इनकी स्क्रीनिंग की गई है.
उन्होंने कहा कि यह लोग काफी समय पहले बीकानेर आ गए थे और इनका होम आईसोलेशन का पीरियड भी निकल चुका है और इनमें संक्रमण की कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं. बुधवार को जमात से जुड़े 11 लोगों के बीकानेर के रानीसर स्थित मस्जिद स्क्रीनिंग की गई है और उन्हें होम आइसोलेशन में माहेश्वरी धर्मशाला में रखा गया है.