बीकानेर. जिले में बर्बरता की सारी हदें पार करने वाली एक खबर सामने आई है, जिसमें जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक के हाथ को बांधकर उसके बाल काट दिए गए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, नोखा थाना इलाके में एक युवक की किसी मकान के बारे में जबरन घुसने की शिकायत मिली, जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले आई और युवक को अगले दिन जमानत पर छोड़ दिया गया.
पढ़ें- उदयपुर: बाइक चोर को युवक ने दौड़ाकर धर दबोचा, वीडियो वायरल
नोखा थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि युवक के छेड़छाड़ करने की शिकायत मिली थी, जिस पर उसे पकड़कर थाने लाया गया. उस दौरान युवक ने खुद के साथ किसी घटना के होने का जिक्र नहीं किया. लेकिन जब सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ तो पूरे मामले की जानकारी हुई.
वीडियो वायरल होने के बाद पता चला कि जिस युवक को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसी युवक के साथ बर्बरता दिखाते हुए हाथ बांधकर उसके बाल काट दिए गए थे. इसके बाद युवक की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई. साथ ही नोखा थानाधिकारी ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.