बीकानेर. जिले को स्वच्छ बनाने की मुहिम अब जोर पकड़ती जा रही है. इसी को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर बीकानेर में 'स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा' अभियान का आगाज बुधवार को किया गया.
बता दें, पूरे फरवरी महीने तक चलने वाले अलग-अलग चरणबद्ध अभियान के पहले चरण का आगाज बुधवार को जूनागढ़ स्थित सादुल सिंह सर्किल से किया गया, जहां पूरे क्षेत्र में जिला कलेक्टर नमित मेहता, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया सहित नगर निगम के सफाई योद्धाओं के साथ ही और नगर विकास न्यास के अधिकारी और स्काउट गाइड से जुड़े स्काउट भी शामिल रहे. इस दौरान स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी जिला कलेक्टर की पहल का स्वागत करते हुए सफाई अभियान में साथ देने की बात कही और पहले दिन आगाज के वक्त श्रमदान कर सफाई व्यवस्था में सहयोग दिया.
यह भी पढ़ेंः सलमान खान के लिए आज का दिन काफी अहम, दो अपीलों पर आज 3.30 बजे आएगा निर्णय
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सफाई व्यवस्था को माकूल रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसी को लेकर यह अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि महज फोटो सेशन तक अभियान नहीं हो और धरातल पर काम हो इसको लेकर सबकी सहभागिता जरूरी है. ऐसे में हर दिन चलने वाले इस अभियान में सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर सफाई कर्मचारियों स्वयंसेवी संस्थाओं और श्रमदान करने वाले व्यक्तियों की हौसला अफजाई करते रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः अप्रैल 2020 के बाद हुए सभी निर्माण तोड़े जाएंगे : LAC विवाद पर बोले राजनाथ
वहीं, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि आने वाले समय में स्वच्छता रैंकिंग को लेकर सर्वे होने जा रहा है और जिला कलेक्टर की पहल पर जिस अभियान की शुरुआत की गई है उसका आने वाले दिनों में फायदा मिलेगा, लेकिन सबको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शहर को साफ स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाना होगा. बीकानेर में अलग-अलग स्थानों पर हर सप्ताह में एक दिन शहर के प्रमुख लोगों के साथ पिछले लंबे समय से अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था करने को लेकर जागरूकता कर रहे ओवर फॉर नेशन संस्था से जुड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट सुधीश शर्मा ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि हमने जिस अभियान की शुरुआत की थी वह आज धरातल पर है और अब वह एक आवाज बन चुका है. उन्होंने कहा कि आज जिला कलेक्टर और महापौर के साथ ही सभी अधिकारियों ने इस तरह की शुरुआत की है, अब उम्मीद है कि आने वाले समय में बीकानेर भी साफ स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा.