बीकानेर. राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने बीकानेर में मेजर थॉमस स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान जस्टिस व्यास ने डूंगर कॉलेज में संविधान पार्क का उद्घाटन किया. इसके बाद बीकानेर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
पढ़ें: रेप विक्टिम से रिश्वत में अस्मत मांगने वाले आरपीएस कैलाश बोहरा को किया अनिवार्य सेवानिवृत
बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित के निर्वाचन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने मौजूद अधिवक्ताओं को कड़ी मेहनत से काम करने का संदेश देते हुए कहा कि उनका बचपन भी बीकानेर में गुजरा है और इस शहर के साथ उनकी सुनहरी यादें हैं. बीकानेर में उन्होंने अपनी वकालत शुरू की थी. इस दौरान मौजूद अधिवक्ताओं को नाम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामने बैठे कई ऐसे अधिवक्ता हैं जिनके साथ उन्होंने अपनी वकालत शुरू की और आज वे सभी अच्छे मुकाम पर हैं.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बीकानेर से भी बड़ी संख्या में अधिवक्ता और आगे जाएंगे ऐसा उन्हें विश्वास है. साथ ही हर पीड़ित को न्याय दिलाना हमारा दायित्व है. आज बीकानेर के अधिवक्ता इस मामले में बेहतर काम करते हैं. यह देख कर मुझे और अच्छा लगा.
आयोग के कामकाज को लेकर उन्होंने कहा कि हर रोज हमें 30 से 40 प्रार्थना पत्र मिल रहे हैं और उन पर तत्काल काम भी हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आयोग का अपना एक दायरा है और दायरे में रहकर ही हमें काम करना है और फैसला देने का काम न्यायपालिका का है.