बीकानेर. जिले में जीएसटी की बड़ी कार्रवाई में करीब 650 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. इस पूरी कार्रवाई को जयपुर स्टेट जीएसटी की टीम ने गोपनीय तरीके से अंजाम दिया और बीकानेर में किसी को भी इसकी भनक नहीं लगने दी. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले जयपुर से आए अधिकारियों के दल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और सारे कागजात अपने साथ लेकर चले गए.
पढ़ें- अजमेर-ब्यावर रिश्वत मामला: एसीबी ने दलाल कैलाश कुमावत को भेजा जेल
बीकानेर में स्टेट जीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 650 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के मामले का खुलासा किया है. सोने के कारोबार से जुड़ी एक फर्म के बीकानेर के गंगाशहर और सुजानदेसर सहित अन्य ठिकानों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया और मौके पर ही अधिकारियों ने सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए.
जीएसटी लागू होने के बाद बीकानेर में यह चोरी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. संभवत: प्रदेश में भी इस तरह की कार्रवाई कम ही हुई है. वहीं, कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखते हुए आयुक्त अभिषेक भगोटिया के निर्देशन में अंजाम दिया गया. साथ ही बीकानेर स्थित जीएसटी कार्यालय को भी इसकी सूचना नहीं दी गई. बताया जा रहा है कि अलग-अलग फर्मों को बनाकर फर्जी तरीके से जीएसटी में गड़बड़ी की गई और इसके साथ ही सोने के कारोबार में करीब 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की भी बात सामने आ रही है.