बीकानेर. बीकानेर जिला कलेक्टर की पहल पर बीकानेर शहर के कई बस्तियों में रहने वाले गरीब बच्चों को साल 2020 के पहले दिन नई सौगात के रूप में शहर के प्रमुख स्थलों में भ्रमण करवाया गया. इस दौरान शहर के सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शहर की कच्ची बस्तियों में रहने वाले करीब 200 से ज्यादा बच्चों को शहर के जूनागढ़, रामपुरिया हवेली, नैतिकता का शक्तिपीठ जैसी जगहों पर ले जाया गया और उन जगहों से रूबरू भी करवाया गया.
वहीं, बुधवार को साल के पहले दिन जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम इन नन्हें बच्चों से आत्मीयता से मिले. साथ ही उनकी बातों को सुना और बाद में इन्हें अलग-अलग बसों में बिठाकर शहर के प्रमुख स्थलों में ले जाया गया. यहां अंत में खुद जिला कलेक्टर भी इन बच्चों के साथ उस जगह पर घूमें. इस दौरान बच्चों ने नए अनुभव को बेहतर बताया साथ ही कलेक्टर का धन्यवाद जताया.
पढ़ें- पुलिस जरूरतमन्दों को देगी कंबल, रजाई सामाजिक संस्थाओं ने किए भेंट
इस दौरान जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि यह सामाजिक सरोकार निभाने की हमारी भी जिम्मेदारी है और समाज के हर तबके हर वर्ग के साथ हमारा जुड़ाव हो और हम अपनी जिम्मेदारी निभाएं. इस दौरान नए साल में बीकानेर को मिलने वाली सौगात को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर के रेल फाटकों की समस्या का इस साल में निस्तारण हो इसको लेकर प्रयासरत हैं, साथ ही शहर के औद्योगिक विकास को लेकर भी नए काम हो उसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से योजना बनाकर काम मे जुट हुआ है.