बीकानेर. नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास और पर्यावरण समिति की ओर से लक्ष्मीनाथ पार्क में आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ शनिवार को हुआ. इस मौके पर जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम भी अपने परिवार सहित इस आयोजन में पहुंचे और हनुमान चालीसा का पाठ किया.
दो दिवसीय सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सुबह 8:15 बजे से रात 10 बजे तक लगातार होगा. इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर और पार्क परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. इसके साथ ही पाठ स्थल के पांडाल में राम दरबार की भव्य झांकी सजाई गई. सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की पूर्णाहुति 29 दिसंबर को शाम 7:15 बजे पूनरासर हनुमान बाबा की जोत के साथ होगी. इस मौके पर भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बूंदी उत्सव में राजस्थानी संस्कृति की सतरंगी छटा
संतों का किया भव्य स्वागत
झाड़ोल (उदयपुर). प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिहर धाम बदराणा में शनिवार को सूरजकुण्ड के संत श्री अवधेश चैतन्य महाराज का मंगल प्रवेश हुआ. इस दौरान महाराज के साथ ही सैकड़ों साधु-संतों का भी आगमन हुआ. संतों के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में श्रद्धालु बैंड पर भजनों की धुनों पर भक्ति सागर में झूमते नजर आए.
इसके साथ ही युवतियां और महिलाएं सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में आगे चल रही थी. जगह-जगह फूलों की वर्षा कर संतों का स्वागत किया गया. बता दें कि रविवार सुबह षोडशी भण्डारे का आयोजन भी होगा. जिसमें आस-पास के हजारों की संख्या में ग्रामीण भाग लेंगे.