ETV Bharat / city

बीकानेर: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की बोम की बैठक में लिए गए कई निर्णय - राजस्थान न्यूज़

बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की बोम की 35वीं बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए. साथ ही वर्ष 2021 22 को लेकर भी आयोजनों की रूपरेखा का निर्णय किया गया.

bikaner news, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में लिए गए कई निर्णय
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:47 AM IST

बीकानेर. जिले के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की बोम की 35वीं बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय का अनुमोदन किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर सीधी भर्ती व पदोन्नति प्रदान किए जाने संबंधी नियमों को अनुमोदित किया गया. इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर विश्वविद्यालय सेंटर फॉर गांधीयन के माध्यम से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें: विधायक आवास परियोजना की प्री बिड मीटिंग, भूमि समझौता समिति की बैठक में 55 प्रकरण निस्तारित

इस दौरान प्रबंध बोर्ड की ओर से महात्मा गांधी की याद में गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करने कार्य योजना का अनुमोदन भी किया गया. बैठक में इस बात का निर्णय किया गया कि गांधीजी की जैसे वी जयंती पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी विश्वविद्यालय के स्तर पर जल्द ही आयोजित की जाएगी. इस दौरान विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स बोर्ड की चेयरपर्सन और राजगढ़ से विधायक कृष्णा पूनिया की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में उच्च स्तर पर एथलेटिक्स बनाने हेतु कमेटी का गठन किया गया. साथ ही विद्यालय के ही प्रबंध बोर्ड के सदस्य और विधायक जगदीशचंद्र ने गुरुनानकदेवजी की चेयर विश्वविद्यालय में स्थापित करने हेतु प्रस्ताव रखा, जिस पर जल्द ही गुरुनानक देव जी के 550 प्रकाश उत्सव को समर्पित गुरु नानक देव चेयर स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया.

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में लिए गए कई निर्णय

पढ़ें: जैसलमेर में शुरू हुई फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग, कृति सेनन और अक्षय कुमार सहित अन्य कलाकार आएंगे नजर

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने साइकिलिंग एथलेटिक्स फुटबॉल बैडमिंटन के कोच के पद सृजित करने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का निर्णय भी बैठक में किया गया. साथ ही बैठक में विश्वविद्यालय में खेलकूद से संबंधित फिजिकल एजुकेशन विभाग खोलने का निर्णय लिया गया. बैठक में उनकी पिछली बैठक के निर्णय का अनुमोदन भी किया गया.

बीकानेर. जिले के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की बोम की 35वीं बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय का अनुमोदन किया गया. इसमें विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर सीधी भर्ती व पदोन्नति प्रदान किए जाने संबंधी नियमों को अनुमोदित किया गया. इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर विश्वविद्यालय सेंटर फॉर गांधीयन के माध्यम से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा का अनुमोदन किया गया.

पढ़ें: विधायक आवास परियोजना की प्री बिड मीटिंग, भूमि समझौता समिति की बैठक में 55 प्रकरण निस्तारित

इस दौरान प्रबंध बोर्ड की ओर से महात्मा गांधी की याद में गांधी शांति पुरस्कार प्रदान करने कार्य योजना का अनुमोदन भी किया गया. बैठक में इस बात का निर्णय किया गया कि गांधीजी की जैसे वी जयंती पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी विश्वविद्यालय के स्तर पर जल्द ही आयोजित की जाएगी. इस दौरान विश्वविद्यालय की स्पोर्ट्स बोर्ड की चेयरपर्सन और राजगढ़ से विधायक कृष्णा पूनिया की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय में उच्च स्तर पर एथलेटिक्स बनाने हेतु कमेटी का गठन किया गया. साथ ही विद्यालय के ही प्रबंध बोर्ड के सदस्य और विधायक जगदीशचंद्र ने गुरुनानकदेवजी की चेयर विश्वविद्यालय में स्थापित करने हेतु प्रस्ताव रखा, जिस पर जल्द ही गुरुनानक देव जी के 550 प्रकाश उत्सव को समर्पित गुरु नानक देव चेयर स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया.

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में लिए गए कई निर्णय

पढ़ें: जैसलमेर में शुरू हुई फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग, कृति सेनन और अक्षय कुमार सहित अन्य कलाकार आएंगे नजर

इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने साइकिलिंग एथलेटिक्स फुटबॉल बैडमिंटन के कोच के पद सृजित करने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का निर्णय भी बैठक में किया गया. साथ ही बैठक में विश्वविद्यालय में खेलकूद से संबंधित फिजिकल एजुकेशन विभाग खोलने का निर्णय लिया गया. बैठक में उनकी पिछली बैठक के निर्णय का अनुमोदन भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.