बीकानेर. जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आ रहे हैं. बीकानेर में अब कोरोना संक्रमण स्प्रेडर स्टेज पर आ गया है. गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र नोखा में दिल्ली से आए 4 पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं शहरी क्षेत्र से पहले पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आए 3 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 101 हो गई है.
ये पढ़ें: बीकानेरः गौशालाओं को तकनीकी संवर्धन से लैस करेगा राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर के नोखा में पिछले दिनों दिल्ली से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर बीकानेर में कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों के पॉजिटिव आने का सिलसिला जारी है. पिछले दिनों मुकीम बोथरा मोहल्ले के पॉजिटिव आए मां बेटे के सम्पर्क में आने वाले 3 और लोग गुरुवार को पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. जिसके बाद चिकित्सा और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.
ये पढ़ें: गिरने से गर्दन में आई थी चोट...खो दी थी चलने फिरने की शक्ति...एक ऑपरेशन ने बदल दी जिंदगी
बता दें कि, बीकानेर में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. ऐसे में अब बीकानेर में कुल 101 पॉजिटिव अब तक सामने आ चुके हैं. लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट के साथ ही प्रवासियों की आवाजाही के चलते अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं पीड़ित मृतक के संपर्क वाली चैन के लगातार कोरोना संक्रमित होने से वायरस के स्प्रेड होने की आशंका बढ़ती जा रही है.