ETV Bharat / city

EXCLUSIVE: महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, राजस्थान में हालात किसी से छिपी नहीं : सुमन शर्मा - जनसंख्या समाधान फाउंडेशन

प्रदेश भाजपा की वरिष्ठ नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सोमवार को बीकानेर के दौरे पर रही. इस दौरान जनसंख्या फाउंडेशन की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर बैठक में भाग लिया. इस दौरान सुमन शर्मा और जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

राजस्थान में महिला अपराध, women crime in rajasthan
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:29 PM IST

बीकानेर. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उठ रही मांग के बीच जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की सोमवार को बीकानेर में बैठक हुई. बैठक में फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक के नाते भाग लेने के लिए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा बीकानेर के दौरे पर रही. इस दौरान सुमन शर्मा और फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पढ़ेंः Exclusive : कांग्रेस में युवाओं को किया जा रहा दरकिनार, इसलिए भाजपा का दामन थामा...अब संघर्ष के बूते कराउंगी विकास कार्य : रमा देवी

सुमन शर्मा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है, क्योंकि जिस तरह से हालात बदल रहे हैं उसके मुकाबले हमें आने वाले समय में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए यह त्रासदी जैसा है कि खूब सारे बच्चे पैदा करना और खुद के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना.

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा बीकानेर दौरे पर

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसे भी अपराध बढ़ रहे हैं और राजस्थान में हालात किसी से छिपे हुए नहीं है. उन्होंने कहा कि हालात यह है कि राजस्थान में पिछले 3 साल से महिला आयोग क्वारंटाइन है. आज मुख्यमंत्री अपने घर में बैठे ही प्रदेश की सुरक्षा की बातें करते हैं, लेकिन दिनदहाड़े बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं देख पा रहे हैं.

सुमन शर्मा ने ईटीवी भारत से की बातचीत

उन्होंने सीकर की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि खुद पुलिस ही महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रही है तो फिर सुरक्षा कौन करेगा. इस दौरान जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा कि पूरे विश्व की जनसंख्या का 18 फीसदी भारत में है, लेकिन पीने का पानी ढाई प्रतिशत और क्षेत्रफल की दृष्टि से 4 फीसदी भारत लगता है. ऐसे में आने वाले समय में जनसंख्या वृद्धि से देश में हालात गृह युद्ध के हो सकते हैं और इसी को लेकर जनसंख्या फाउंडेशन काम कर रहा है.

पढ़ेंः राजस्थान : केंद्र में गठबंधन छोड़ा, लेकिन पंचायत समिति प्रधान चुनाव में RLP और BJP दिखी साथ-साथ

पूरे राजस्थान में जागृति फैलाने के बाद जयपुर में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद दिल्ली के प्रगति मैदान का रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आसाम और उत्तर प्रदेश इस बारे में कानून बनाने को लेकर प्रस्ताव बना चुके हैं और अब देश के दूसरे राज्य भी इस तरह काम करें तो ही मिशन आगे बढ़ेगा.

बीकानेर. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उठ रही मांग के बीच जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की सोमवार को बीकानेर में बैठक हुई. बैठक में फाउंडेशन के प्रदेश संरक्षक के नाते भाग लेने के लिए राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा बीकानेर के दौरे पर रही. इस दौरान सुमन शर्मा और फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पढ़ेंः Exclusive : कांग्रेस में युवाओं को किया जा रहा दरकिनार, इसलिए भाजपा का दामन थामा...अब संघर्ष के बूते कराउंगी विकास कार्य : रमा देवी

सुमन शर्मा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है, क्योंकि जिस तरह से हालात बदल रहे हैं उसके मुकाबले हमें आने वाले समय में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए यह त्रासदी जैसा है कि खूब सारे बच्चे पैदा करना और खुद के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना.

राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा बीकानेर दौरे पर

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसे भी अपराध बढ़ रहे हैं और राजस्थान में हालात किसी से छिपे हुए नहीं है. उन्होंने कहा कि हालात यह है कि राजस्थान में पिछले 3 साल से महिला आयोग क्वारंटाइन है. आज मुख्यमंत्री अपने घर में बैठे ही प्रदेश की सुरक्षा की बातें करते हैं, लेकिन दिनदहाड़े बच्चियों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को नहीं देख पा रहे हैं.

सुमन शर्मा ने ईटीवी भारत से की बातचीत

उन्होंने सीकर की घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि खुद पुलिस ही महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रही है तो फिर सुरक्षा कौन करेगा. इस दौरान जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण चौधरी ने कहा कि पूरे विश्व की जनसंख्या का 18 फीसदी भारत में है, लेकिन पीने का पानी ढाई प्रतिशत और क्षेत्रफल की दृष्टि से 4 फीसदी भारत लगता है. ऐसे में आने वाले समय में जनसंख्या वृद्धि से देश में हालात गृह युद्ध के हो सकते हैं और इसी को लेकर जनसंख्या फाउंडेशन काम कर रहा है.

पढ़ेंः राजस्थान : केंद्र में गठबंधन छोड़ा, लेकिन पंचायत समिति प्रधान चुनाव में RLP और BJP दिखी साथ-साथ

पूरे राजस्थान में जागृति फैलाने के बाद जयपुर में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद दिल्ली के प्रगति मैदान का रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आसाम और उत्तर प्रदेश इस बारे में कानून बनाने को लेकर प्रस्ताव बना चुके हैं और अब देश के दूसरे राज्य भी इस तरह काम करें तो ही मिशन आगे बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.