बीकानेर. कोरोना के चलते पूरे डेढ़ साल तक प्रदेश में शिक्षण व्यवस्था बाधित रही और अब धीरे-धीरे सरकार की ओर से मिली छूट के बाद गाइडलाइन के मुताबिक सोमवार से स्कूल अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे. शिक्षा विभाग ने सरकार की अनुमति के बाद स्कूलों को सौ फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने के आदेश जारी किए हैं. इसको लेकर शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने SOP भी जारी कर दी है.
शिक्षा निदेशक कानाराम ने शुक्रवार को एसओपी जारी करने के साथ ही प्री प्राइमरी कक्षाओं तथा कक्षा 1 से 12 के कक्षा शिक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप करने के निर्देश दिए हैं. जारी की गई SOP के मुताबिक प्रार्थना सभा, सामूहिक खेल, उत्सव आयोजन कोविड-19 के व्यवहार की शर्त की पालना पर ही हो सकेंगे. इसके साथ ही विद्यालय में विद्यार्थी लंच अपने कक्ष में ही करेंगे और परस्पर इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे.
मिड डे मिल योजना में गरम भोजन उपलब्ध करवाए जाने के निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे. स्कूली विद्यार्थियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के दृष्टिगत पीने के पानी की व्यवस्था के लिए विद्यार्थियों को घर से ही पानी लाने को लेकर प्रेरित करने के साथ ही एक-दूसरे की बोतल से पानी न पीने को लेकर निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही नो मास्क नो एंट्री की पालना करने को लेकर एसओपी में निर्देश दिए गए हैं. गाइड लाइन में विद्यालय में संचालित कैंटीन को भी आगामी आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही प्रत्येक और पर क्लासरूम एवं फैकल्टी रूप में कुर्सियां और रेलिंग जैसे स्थानों पर लगातार सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.
पॉजिटिव आने पर 10 दिन के लिए कक्ष बंद
इसके अलावा किसी भी विद्यालय में विद्यार्थी, शिक्षक, कार्मिक के पॉजिटिव होने और संभावित संक्रमण की स्थिति पर संबंधित कक्षा कक्ष को 10 दिन के लिए बंद करने के निर्देश भी दिए गए हैं.