बीकानेर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गहलोत सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन अब धीरे-धीरे अनलॉक किया जा रहा है. सरकार अभी सरकारी स्कूलों को खोलने के मूड में नहीं है. बीकानेर दौरे पर आए शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने शुक्रवार को इस बात को लेकर संकेत दिए.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार फिलहाल स्कूलों को खोलने को लेकर कोई विचार नहीं कर रही है. डोटासरा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य है और इसको लेकर हम किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हम इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाए कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने में कोई लापरवाही नहीं होगी, तब तक हम स्कूलों को खोलने को लेकर किसी तरह का कोई विचार नहीं कर रहे हैं.
गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसको लेकर हम नया नवाचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ऑनलाइन एजुकेशन पर फोकस किया जा रहा है.
123 विधायक पूरी तरह से एक
राजस्थान भाजपा और कांग्रेस की ओर से बयानबाजी को लेकर डोटसरा ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एक है. उन्होंने कहा कि बसपा से आए विधायक और निर्दलीय सभी एकजुट हैं. भाजपा में रोहिताश शर्मा को नोटिस मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रोहिताश शर्मा ने इसको लेकर क्या जवाब दिया यह सबको पता है.