ETV Bharat / city

बीकानेर में सवारियों से भरी पिकअप पलटी, एक ही परिवार के 10 से ज्यादा लोग घायल - बीकानेर में पिकअप पलटी

बीकानेर के उदयरामसर बाईपास पर रविवार दोपहर को एक पिकअप पलटने से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिसके बाद घायलों का पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. वहीं एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

bikaner news,  rajasthan news,  etvbharat news,  बीकानेर सड़क हादसा,  बीकानेर की खबर, road accident in bikaner
पिकअप पलटने से हादसा
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 6:33 PM IST

बीकानेर. जिले के उदयरामसर बाईपास पर रविवार दोपहर एक पिकअप पलट गई. जिससे पिकअप गाड़ी में सवार 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में 6 छोटे बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल सभी घायलों का पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. वहीं एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पिकअप पलटने से हादसा

जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी उदयरामसर बाईपास से नोखा की तरफ जा रही थी. पिकअप में एक ही परिवार के 12 से ज्यादा लोग सवार थे. मोदी डेयरी के पास पिकअप पहुंची ही थी कि अचानक सामने गाय आ गई. जिसे बचाने की कोशिश में पिकअप पलट गई. सड़क पर जा रहे अन्य वाहन चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को और आपातकालीन 108 एम्बुलेंस को दी.

पढ़ेंः SPECIAL: Lockdown के बाद शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन सर्राफा बाजार में नहीं लौटी

सूचना मिलने पर गंगाशहर और जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया. जानकारी मिली है कि देशनोक निवासी बिलाल और इमरान अपने परिवार के साथ कहीं जाकर आए थे और अपने घर की ओर जा रहे थे. इस हादसे में करीब छह बच्चे भी घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए इरफान एक वर्ष, अरमान की उम्र दो वर्ष और जन्नत की उम्र 3 वर्ष की है.

बीकानेर. जिले के उदयरामसर बाईपास पर रविवार दोपहर एक पिकअप पलट गई. जिससे पिकअप गाड़ी में सवार 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में 6 छोटे बच्चे भी शामिल हैं. फिलहाल सभी घायलों का पीबीएम ट्रोमा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. वहीं एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

पिकअप पलटने से हादसा

जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी उदयरामसर बाईपास से नोखा की तरफ जा रही थी. पिकअप में एक ही परिवार के 12 से ज्यादा लोग सवार थे. मोदी डेयरी के पास पिकअप पहुंची ही थी कि अचानक सामने गाय आ गई. जिसे बचाने की कोशिश में पिकअप पलट गई. सड़क पर जा रहे अन्य वाहन चालकों ने हादसे की सूचना पुलिस को और आपातकालीन 108 एम्बुलेंस को दी.

पढ़ेंः SPECIAL: Lockdown के बाद शादियों का सीजन तो लौटा, लेकिन सर्राफा बाजार में नहीं लौटी

सूचना मिलने पर गंगाशहर और जेएनवीसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस के जरिए घायलों को पीबीएम ट्रोमा सेंटर भिजवाया गया. जानकारी मिली है कि देशनोक निवासी बिलाल और इमरान अपने परिवार के साथ कहीं जाकर आए थे और अपने घर की ओर जा रहे थे. इस हादसे में करीब छह बच्चे भी घायल हुए हैं. हादसे में घायल हुए इरफान एक वर्ष, अरमान की उम्र दो वर्ष और जन्नत की उम्र 3 वर्ष की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.