बीकानेर. जिले में मानसून की मेहरबानी इस बार ज्यादा है और मानसून की बारिश से किसानों और आम लोगों के चेहरे खिल गए (Relief for farmers from monsoon rains) हैं. शहर और गांव हर छोर में मानसून की बारिश जमकर बरसी है. तालाब और बावड़ी पूरी तरह से भर चुकी है. इसी बीच किसानों के लिए भी मानसून अच्छी खबर लेकर आया है. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले सालों के मुकाबले बीकानेर में इस बार 4 लाख हेक्टेयर में ज्यादा बुवाई होगी.
कृषि विभाग के सहायक निदेशक कैलाश चंद्र ने बताया कि बीकानेर में पूरे साल में बारिश का औसत 296 मिमी रहता है. लेकिन इस बार मानसून की बारिश 303 मिमी हो चुकी है. किसी विभाग के सहायक निदेशक कैलाश चंद ने बताया कि बीकानेर में इस इस बार मूंगफली दो लाख हेक्टेयर, ग्वार छह लाख हेक्टेयर, मोंठ 3:30 लाख हेक्टेयर बाजरा एक लाख हेक्टेयर और कपास 40000 हेक्टेयर में बुवाई हुई है. वहीं अभी और बुवाई के आंकड़े भी आ रहे हैं. जिसमें मूंगफली और ग्वार में और बुवाई हो रही है.
बारानी में बिजाई: मानूसन की बारिश के बाद इस बार बीकानेर में बारानी क्षेत्र में भी बुवाई होती है. बीकानेर में भी नहरी पानी से सिंचाई खेती होती है. लेकिन इस बार मानसून की बारिश के बाद बारानी क्षेत्र में भी बुवाई हो रही है.