ETV Bharat / city

Exclusive: चुनाव में कुछ समीकरणों से जीतने वाले हार जाते हैं और हारने वाले जीत जाते हैं : रामेश्वर डूडी

बीकानेर के पूर्व सांसद और राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का बुधवार (1 जुलाई) को जन्मदिन था. इस मौके पर वे बीकानेर दौरे पर रहे और Etv Bharat से खास बातचीत की. साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके जन्मदिन के मौके पर अलग-अलग आयोजन भी किए.

पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी, bikaner news, etv bharat exclusive news, rameshwar dudi visits bikaner
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का जन्मदिन
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 12:45 AM IST

बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बुधवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. डूडी के जन्मदिन पर उनके समर्थकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग आयोजन किए. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में डूडी ने कहा कि आने वाले समय में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में खुद के शामिल होने के सवाल पर सीधे जवाब देने के बजाय पार्टी के लिए समर्पित रहने वाले कार्यकर्ता को मौका देने की बात कही.

(भाग- 1) पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का जन्मदिन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक प्रक्रिया है और पार्टी के बड़े नेता मिलकर इस बात का निर्णय करते हैं. जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए सड़क पर संघर्ष करता है और पार्टी को मजबूत करने का काम करता है. उस पार्टी कार्यकर्ता को सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए और आने वाले दिनों में इस बात का भी प्रयास रहेगा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को मौका मिले.

(भाग- 2) रामेश्वर डूडी का बीकानेर दौरा

नोखा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनाव और आरसीए के चुनाव में खुद की दावेदारी के बाद हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में भी खुद के दावेदार होने के बावजूद भी मौका नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. उनकी कोई भी किसी तरह की कोई मंशा नहीं है. राजनीतिक नियुक्तियों और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद में से किसी एक में चुनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है और पार्टी की मजबूती के लिए ही काम करते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 की वैक्सीन बनाना चुनौतीपूर्ण कार्य : डॉ कृष्णा एल्ला

इस दौरान नोखा विधानसभा चुनाव में हारने के कारणों को लेकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे कभी भी नोखा की जनता से दूर नहीं रहे हैं और हमेशा नोखा की जनता की सेवा के लिए काम करते रहेंगे. साथ ही नोखा की जनता ने भी उन्हें खूब प्यार दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि अब खुद नोखा के लोग भी इस बात को लेकर दुखी है कि वे चुनाव हारे हैं, लेकिन फिर भी उन लोगों को मैं हमेशा संबल देते रहता हूं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जनता के जुड़े हुए किसी भी काम में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

इससे पहले बुधवार को डूडी के जन्मदिन के मौके पर बीकानेर में नेत्रदान संकल्प पत्र बनवाने का आयोजन हुआ था. वहीं देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत की अगुवाई में गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी बुधवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. डूडी के जन्मदिन पर उनके समर्थकों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग आयोजन किए. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में डूडी ने कहा कि आने वाले समय में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों में खुद के शामिल होने के सवाल पर सीधे जवाब देने के बजाय पार्टी के लिए समर्पित रहने वाले कार्यकर्ता को मौका देने की बात कही.

(भाग- 1) पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का जन्मदिन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक प्रक्रिया है और पार्टी के बड़े नेता मिलकर इस बात का निर्णय करते हैं. जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए सड़क पर संघर्ष करता है और पार्टी को मजबूत करने का काम करता है. उस पार्टी कार्यकर्ता को सत्ता में भागीदारी मिलनी चाहिए और आने वाले दिनों में इस बात का भी प्रयास रहेगा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को मौका मिले.

(भाग- 2) रामेश्वर डूडी का बीकानेर दौरा

नोखा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव लोकसभा चुनाव और आरसीए के चुनाव में खुद की दावेदारी के बाद हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में भी खुद के दावेदार होने के बावजूद भी मौका नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत कुछ दिया है. उनकी कोई भी किसी तरह की कोई मंशा नहीं है. राजनीतिक नियुक्तियों और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद में से किसी एक में चुनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है और पार्टी की मजबूती के लिए ही काम करते रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः कोविड-19 की वैक्सीन बनाना चुनौतीपूर्ण कार्य : डॉ कृष्णा एल्ला

इस दौरान नोखा विधानसभा चुनाव में हारने के कारणों को लेकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे कभी भी नोखा की जनता से दूर नहीं रहे हैं और हमेशा नोखा की जनता की सेवा के लिए काम करते रहेंगे. साथ ही नोखा की जनता ने भी उन्हें खूब प्यार दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि अब खुद नोखा के लोग भी इस बात को लेकर दुखी है कि वे चुनाव हारे हैं, लेकिन फिर भी उन लोगों को मैं हमेशा संबल देते रहता हूं कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और जनता के जुड़े हुए किसी भी काम में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.

इससे पहले बुधवार को डूडी के जन्मदिन के मौके पर बीकानेर में नेत्रदान संकल्प पत्र बनवाने का आयोजन हुआ था. वहीं देहात कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र गहलोत की अगुवाई में गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाने के साथ ही श्रीडूंगरगढ़ में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.