बीकानेर. प्रदेश के सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के लिए हर साल की तरह शिक्षा सत्र को लेकर शिक्षा विभाग ने शिविरा कैलेंडर जारी कर दिया है. इस केलेंडर के मुताबिक ही पूरे साल शैक्षणिक गतिविधियां होंगी.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने शिविरा कैलेंडर जारी किया. शिक्षा सत्र 2022-23, 24 जून से शुरू होगा. एक सप्ताह तक केवल शिक्षकों और स्टाफ को ही स्कूल आना होगा. वहीं विद्यार्थियों के लिए 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू (Rajasthan schools reopen from 1st July) होंगी. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि प्रवेश के लिए 15 जुलाई अंतिम तिथि होगी. परिणाम घोषित होने के 10 दिन बाद तक विद्यार्थी माध्यमिक कक्षाओं में प्रवेश ले सकेंगे. शिविरा के मुताबिक मध्यावधि अवकाश 19 से 21 अक्टूबर के बीच रहेगा. वहीं शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा.
मौसम के अनुसार यह रहेगा शेड्यूल: शिविरा पंचांग के मुताबिक ग्रीष्म काल में 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक सुबह 7:30 से 1:00 बजे तक एक पारी में स्कूल संचालित होंगे. वहीं दो पारी के स्कूल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित होंगे. वहीं सर्दियों में एक पारी स्कूल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे और दो पारी के स्कूल सुबह 7:30 से शाम 5:30 तक संचालित होंगे.