ETV Bharat / city

गफलत : कार्मिक विभाग ने 5 दिन पहले IPS को लगाया और अब गृह विभाग ने उसी पद पर RPS को लगाया - Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan

राजस्थन गृह विभाग ने एक तबादला सूची जारी कर प्रदेश के 54 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किया है. इन स्थानांतरण (Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan) में एक गफलत भी सामने आई है. पढ़ें पूरी खबर...

Transfer Of Bureaucrats In Bikaner
आईपीएस और आरपीएस स्थानांतरण मामला
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:17 AM IST

Updated : Jan 31, 2022, 10:46 AM IST

बीकानेर. रविवार देर रात गृह विभाग ने प्रदेश के 54 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले (Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan) किए हैं. इन जारी तबादला आदेशों में एक गफ़लत भी सामने आई है. तबादला सूची में क्रम संख्या 5 पर लक्ष्मण दास स्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जोन बीकानेर को कमांडेड तृतीय बटालियन आरएसी लगाया गया है. जारी आदेशों में इस पद को रिक्त बताते हुए लक्ष्मण दास स्वामी का तबादला किया गया है. लेकिन हकीकत में यह पद रिक्त नहीं है.

कुछ दिनों पहले जारी हुई आईपीएस तबादला सूची में कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने आईपीएस (IPS) देवेंद्र बिश्नोई का भरतपुर एसपी के पद से आरएसी पांचवी बटालियन जयपुर तबादला (Transfer Of Bureaucrats In Bikaner) किया गया था. लेकिन संशोधन करते हुए 26 जनवरी को कार्मिक विभाग ने आईपीएस देवेंद्र बिश्नोई को बीकानेर आरएससी (RSC) थर्ड बटालियन में कमांडेंट के पद पर लगा दिया. ऐसे में रविवार रात को जारी हुई सूची में एक बार फिर आरएससी थर्ड बटालियन के पद को लेकर बताते हुए लक्ष्मण दास स्वामी को कमांडेंट के पद पर लगाया गया है.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 54 आरपीएस के तबादले...2 अधिकारियों को किया निलंबित

जबकि 5 दिन पहले ही कार्मिक विभाग ने देवेंद्र बिश्नोई को इस पद पर लगाने के आदेश जारी कर दिए थे. ऐसे में अब दोनों में से एक के तबादले किए हुए आदेश निरस्त होंगे. उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले पुलिस मुख्यालय से होते हैं, तो वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले गृह विभाग की ओर से जारी होते हैं. आईपीएस के तबादले कार्मिक विभाग जारी करता है. ऐसे में कहीं न कहीं आपसी तालमेल की कमी के चलते इस तरह की गफलत देखने को मिली है.

बीकानेर. रविवार देर रात गृह विभाग ने प्रदेश के 54 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले (Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan) किए हैं. इन जारी तबादला आदेशों में एक गफ़लत भी सामने आई है. तबादला सूची में क्रम संख्या 5 पर लक्ष्मण दास स्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जोन बीकानेर को कमांडेड तृतीय बटालियन आरएसी लगाया गया है. जारी आदेशों में इस पद को रिक्त बताते हुए लक्ष्मण दास स्वामी का तबादला किया गया है. लेकिन हकीकत में यह पद रिक्त नहीं है.

कुछ दिनों पहले जारी हुई आईपीएस तबादला सूची में कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने आईपीएस (IPS) देवेंद्र बिश्नोई का भरतपुर एसपी के पद से आरएसी पांचवी बटालियन जयपुर तबादला (Transfer Of Bureaucrats In Bikaner) किया गया था. लेकिन संशोधन करते हुए 26 जनवरी को कार्मिक विभाग ने आईपीएस देवेंद्र बिश्नोई को बीकानेर आरएससी (RSC) थर्ड बटालियन में कमांडेंट के पद पर लगा दिया. ऐसे में रविवार रात को जारी हुई सूची में एक बार फिर आरएससी थर्ड बटालियन के पद को लेकर बताते हुए लक्ष्मण दास स्वामी को कमांडेंट के पद पर लगाया गया है.

पढ़ें: गहलोत सरकार ने किया ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, 54 आरपीएस के तबादले...2 अधिकारियों को किया निलंबित

जबकि 5 दिन पहले ही कार्मिक विभाग ने देवेंद्र बिश्नोई को इस पद पर लगाने के आदेश जारी कर दिए थे. ऐसे में अब दोनों में से एक के तबादले किए हुए आदेश निरस्त होंगे. उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले पुलिस मुख्यालय से होते हैं, तो वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले गृह विभाग की ओर से जारी होते हैं. आईपीएस के तबादले कार्मिक विभाग जारी करता है. ऐसे में कहीं न कहीं आपसी तालमेल की कमी के चलते इस तरह की गफलत देखने को मिली है.

Last Updated : Jan 31, 2022, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.