बीकानेर. रविवार देर रात गृह विभाग ने प्रदेश के 54 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले (Transfer Of Bureaucrats In Rajasthan) किए हैं. इन जारी तबादला आदेशों में एक गफ़लत भी सामने आई है. तबादला सूची में क्रम संख्या 5 पर लक्ष्मण दास स्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जोन बीकानेर को कमांडेड तृतीय बटालियन आरएसी लगाया गया है. जारी आदेशों में इस पद को रिक्त बताते हुए लक्ष्मण दास स्वामी का तबादला किया गया है. लेकिन हकीकत में यह पद रिक्त नहीं है.
कुछ दिनों पहले जारी हुई आईपीएस तबादला सूची में कार्मिक विभाग (Personnel Department) ने आईपीएस (IPS) देवेंद्र बिश्नोई का भरतपुर एसपी के पद से आरएसी पांचवी बटालियन जयपुर तबादला (Transfer Of Bureaucrats In Bikaner) किया गया था. लेकिन संशोधन करते हुए 26 जनवरी को कार्मिक विभाग ने आईपीएस देवेंद्र बिश्नोई को बीकानेर आरएससी (RSC) थर्ड बटालियन में कमांडेंट के पद पर लगा दिया. ऐसे में रविवार रात को जारी हुई सूची में एक बार फिर आरएससी थर्ड बटालियन के पद को लेकर बताते हुए लक्ष्मण दास स्वामी को कमांडेंट के पद पर लगाया गया है.
जबकि 5 दिन पहले ही कार्मिक विभाग ने देवेंद्र बिश्नोई को इस पद पर लगाने के आदेश जारी कर दिए थे. ऐसे में अब दोनों में से एक के तबादले किए हुए आदेश निरस्त होंगे. उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले पुलिस मुख्यालय से होते हैं, तो वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले गृह विभाग की ओर से जारी होते हैं. आईपीएस के तबादले कार्मिक विभाग जारी करता है. ऐसे में कहीं न कहीं आपसी तालमेल की कमी के चलते इस तरह की गफलत देखने को मिली है.