बीकानेर. प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 के लिए शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक 7 जून से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा, लेकिन कोविड की परिस्थितियों के चलते गाइडलाइन के मुताबिक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. शुक्रवार को शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की.
आदेशों के मुताबिक 7 जून से अनुमत संख्या में ही कार्मिक और शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होंगे. जिसके मुताबिक 8 जून से 50 फीसदी स्टाफ ही रोटेशन के आधार पर स्कूल में उपस्थिति देगा. ग्रीष्म कालीन अवकाश में मुख्यालय से अन्यत्र उपस्थित शिक्षकों को 10 जून के बाद परिवहन साधन संचालन शुरू होने के बाद ही मुख्यालय पर उपस्थित होने के निर्देश हैं और इसको लेकर संस्था प्रधान द्वारा ऐसे शिक्षकों और कार्मिकों को बाध्य नहीं करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- CM गहलोत ने 2 वर्षों में पुलिस कांस्टेबल के 8438 पदों पर भर्ती को दी मंजूरी
स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आओ घर से सीखें ऑनलाइन अभियान के माध्यम से ही विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा और इसको लेकर 19 जून तक सभी प्रकार की तैयारियों को लेकर संस्था प्रधान को निर्देश दिए गए हैं.
19 जून तक करना होगा यह भी काम
गाइडलाइन के मुताबिक रोटेशन के आधार पर फील्ड में काम करने वाले शिक्षकों को शाला प्रवेशोत्सव, नामांकन अभिवृद्धि अभियान, अभिभावकों से संवाद और स्माइल व्हाट्सएप ग्रुप से विद्यार्थियों और अभिभावकों को जोड़ने के साथ ही उपस्थिति रजिस्टर, विद्यार्थियों को क्रमोन्नति प्रमाण पत्र वितरण जैसे कार्यों को 19 जून तक पूरा करने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.
दो महत्वपूर्ण करार
शुक्रवार को शिक्षा निदेशालय में शिक्षा निदेशक सौरव स्वामी की मौजूदगी में शिक्षा विभाग पदम इंटीरियर और मिशन ज्ञान के बीच एक महत्वपूर्ण एवं युवा, जिसमें कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी माध्यम का वीडियो कॉन्टेक्ट बनाया जाएगा. वहीं दूसरा एमओयू मिशन ज्ञान और शिक्षा विभाग के बीच हुआ, जिसमें सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों के लिए साइन लैंग्वेज में वीडियो बनाए जाएंगे. देश में यह अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट होगा.