ETV Bharat / city

Exclusive: बजट से भाजपा की चूलें हिल गई हैं, तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस: बीडी कल्ला - बीडी कल्ला न्यूज

ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मंत्री कल्ला ने कहा कि गहलोत सरकार के बजट से भाजपा की चूलेंं हिल गई हैं. उपचुनावों की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी. वहीं पुजारी मौत मामले में उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार गंभीर है. हर जायज मांग को पूरा करने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं.

rajasthan byelection,  energy minister bd kalla
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 9:50 PM IST

बीकानेर. राजस्थान के ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. राजीव यूथ क्लब की ओर से आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन किया. मंत्री कल्ला ने मौजूद लोगों को कहा कि हर व्यक्ति के लिए वैक्सीन जरूरी है. इसी दौरान मंत्री बीडी कल्ला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

पढे़ं: Exclusive: गहलोत सरकार को माताओं, बहनों की चीखें सुनाई नहीं देती, उपचुनाव में हारना तय: वासुदेव देवनानी

बीडी कल्ला ने वैक्सीन डोज की कमी के चलते वैक्सीनेशन पर पड़ने वाले फर्क को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कई दफा वेबीनार और पत्र लिखकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय चिकित्सा मंत्री को इस बारे में अवगत कराया है. प्रदेश में वैक्सीन की खेप जल्द भिजवाने की बात कही है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. कल्ला ने कहा कि खुद मैंने प्रदेश के चिकित्सा सचिव से भी इस बारे में बात की है और राज्य सरकार लगातार इस मामले में केंद्र सरकार के संपर्क में है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

भाजपा की चूलें हिली हुई हैं

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन की नई खेप मंगाने के लिए प्रयास कर रही है. वहीं प्रदेश में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से तीनों जगह चुनाव जीतेगी. जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विकास को लेकर बजट पेश किया है, उसके बाद भाजपा की पूरी तरह से चूलें हिली हुई हैं और प्रदेश के हर ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कई सौगातें दी हैं.

उन्होंने कहा कि बीकानेर में भी आयुर्वेदिक कॉलेज सहित कई नई चीजें मिली हैं. आज पूरे प्रदेश में हर स्तर पर राज्य सरकार ने प्रभावी काम किया है. जिसके चलते भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में है और कुछ नहीं कर पाने की सूची में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकारों को भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के दबाव में लाकर गिराने का प्रयास कर रही है.

पुजारी मौत मामले में क्या कहा

दौसा में पुजारी की मौत मामले में चल रहे आंदोलन को लेकर कल्ला ने कहा कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार गंभीर है. हर जायज मांग को पूरा करने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा नहीं होने की बात भी है. एक प्रसंग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपरा के मुताबिक मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं रोका जाना चाहिए और इस मामले में भी उन्होंने उनसे मिलने आए प्रतिनिधिमंडल तक भी यही बात कही है.

बीकानेर. राजस्थान के ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शनिवार को बीकानेर के दौरे पर रहे. राजीव यूथ क्लब की ओर से आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन किया. मंत्री कल्ला ने मौजूद लोगों को कहा कि हर व्यक्ति के लिए वैक्सीन जरूरी है. इसी दौरान मंत्री बीडी कल्ला से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

पढे़ं: Exclusive: गहलोत सरकार को माताओं, बहनों की चीखें सुनाई नहीं देती, उपचुनाव में हारना तय: वासुदेव देवनानी

बीडी कल्ला ने वैक्सीन डोज की कमी के चलते वैक्सीनेशन पर पड़ने वाले फर्क को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कई दफा वेबीनार और पत्र लिखकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय चिकित्सा मंत्री को इस बारे में अवगत कराया है. प्रदेश में वैक्सीन की खेप जल्द भिजवाने की बात कही है. लेकिन केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है. कल्ला ने कहा कि खुद मैंने प्रदेश के चिकित्सा सचिव से भी इस बारे में बात की है और राज्य सरकार लगातार इस मामले में केंद्र सरकार के संपर्क में है.

ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला Exclusive

भाजपा की चूलें हिली हुई हैं

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन की नई खेप मंगाने के लिए प्रयास कर रही है. वहीं प्रदेश में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से तीनों जगह चुनाव जीतेगी. जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में विकास को लेकर बजट पेश किया है, उसके बाद भाजपा की पूरी तरह से चूलें हिली हुई हैं और प्रदेश के हर ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कई सौगातें दी हैं.

उन्होंने कहा कि बीकानेर में भी आयुर्वेदिक कॉलेज सहित कई नई चीजें मिली हैं. आज पूरे प्रदेश में हर स्तर पर राज्य सरकार ने प्रभावी काम किया है. जिसके चलते भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में है और कुछ नहीं कर पाने की सूची में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी हुई सरकारों को भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के दबाव में लाकर गिराने का प्रयास कर रही है.

पुजारी मौत मामले में क्या कहा

दौसा में पुजारी की मौत मामले में चल रहे आंदोलन को लेकर कल्ला ने कहा कि इस पूरे मामले में राज्य सरकार गंभीर है. हर जायज मांग को पूरा करने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मंदिर माफी की जमीन पर कब्जा नहीं होने की बात भी है. एक प्रसंग का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपरा के मुताबिक मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए नहीं रोका जाना चाहिए और इस मामले में भी उन्होंने उनसे मिलने आए प्रतिनिधिमंडल तक भी यही बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.