बीकानेर. जिले की मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी की ओर से पिछले कई दिनों से पीबीएम अस्पताल में साफ सफाई जैसे कामों के साथ ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं को उठाया जा रहा है. इसी के तहत ही सोमवार को गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक सोसायटी के सदस्यों ने व्याप्त भ्रष्टाचार की अर्थी निकाली और पीबीएम अधीक्षक का पुतला फूंका.
इस दौरान युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर पीबीएम अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवाओं का कहना है कि पिछले लंबे समय से हम अधीक्षक से मिलकर पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर मुद्दा उठा रहे हैं ,लेकिन आज तक हमारे द्वारा उठाए गए किसी भी मुद्दे पर कोई सकारात्मक काम नहीं हुआ है.
सोसायटी के सचिव और शहर भाजपा के उपाध्यक्ष वेद व्यास का कहना है कि पीबीएम अस्पताल में सफाई को लेकर हर दिन लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं, लेकिन आज भी पीबीएम अस्पताल में जगह-जगह गंदगी और दुर्गंध के हालात हैं. व्यास ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारी लगना चाहिए ताकि इस तरह की अव्यवस्थाएं दूर हो सकें. साथ ही कहा कि हमने जायज मांगों को लेकर मुद्दा उठाया है, लेकिन अधीक्षक इस मामले को दूसरी ओर ले जाकर जातीय वैमनस्यता फैलाना चाहते हैं.
यह भी पढे़ं- एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष... आठ लोग घायल
वेद व्यास ने कहा कि हमने सफाई और सुरक्षा जैसी मुख्य मांगे रखी हैं और यह सबको पता है. उन्होंने कहा कि पीबीएम अस्पताल में हर दिन लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी सफाई के कैसे हालात हैं यह किसी से छिपा नहीं है. साथ ही पीबीएम में 182 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं और उनका वेतन बनाया जा रहा है जबकि धरातल पर काम करते हुए 30 से 35 सुरक्षा गार्ड ही नजर आते हैं.