बीकानेर. नगर निगम के निर्दलीय पार्षद नंदकिशोर गहलोत की गिरफ्तारी को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस सहित निर्दलीय पार्षद अब लामबंद होकर विरोध कर रहे है. निजी बिजली कंपनी बीकेसीएल के द्वेषतापूर्ण रवैये के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया गया है कि जनप्रतिनिधियों का काम लोगों की समस्याओं को उठाना है.
बता दें कि निर्दलीय पार्षद नंदकिशोर गहलोत ने भी लोकतांत्रिक तरीके से बिजली कंपनी की तानाशाही रवैये के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जिसे लेकर बिजली कंपनी ने नंदकिशोर के खिलाफ राजकार्य में बांधा डालने का झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया था.
पढ़ेंः सीएम अशोक गहलोत पहुंचे जयपुर, बिरला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
इसके बाद बिजली कंपनी के साथ हुए समझौते के बावजूद धोखाधड़ी से मुकदमा दर्ज करवा कर कानूनी कार्रवाई की गई, जो कि न्याय संगत नहीं है. पार्षदों ने कहा कि अगर इस झूठे मुकदमे को वापस नहीं लिया जाता है, तो भाजपा और कांग्रेस के पार्षद आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन भी करेंगे. विरोध करने वालों में उपमहापौर राजेंद्र पवार सहित बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद मौजूद रहे.