बीकानेर. सादुलगंज इलाके की एक कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने के विरोध में शुक्रवार को पीड़िता के परिजनों और मोहल्लेवासियों के साथ ही कॉलेज छात्र छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पीड़ित पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी हाथ पर हाथ धरे बैठी है. आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. उन्होंने कहा कि जल्दी अगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो बीकानेर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें- प्रदेश में बढ़ते दलित अत्याचार के खिलाफ भाजपा का प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन
उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता के मोहल्ले वासियों ने सादुलगंज इलाके में रोड को जाम किया और धरने पर बैठ गए. हीं बाद में कलेक्ट्रेट पर आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से वार्ता की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा ने मिलने आए लोगों को जानकारी देते बताया कि 2 आरोपियों को मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों को भी जल्द ही 2 दिन के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें- भरभरा कर गिरी स्कूल की दीवार...बड़ा हादसा टला
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि यदि पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो जल्द ही बड़ा विरोध प्रदर्शन कर बीकानेर बंद किया जाएगा. साथ ही जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा. गौरतलब है कि युवती के परिजनों ने सोमवार को पहले युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज करवाई थी. इसके बाद पुलिस की जांच में युवती का लूणकरणसर की नहर में शव मिलने के बाद परिजनों ने कुछ लोगों पर साथ लूणकरणसर ले जाकर कुछ युवकों पर के दुष्कर्म और बाद में उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंकने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है.